'120 बहादुर' की रिलीज डेट से उठा पर्दा, मेजर शैतान सिंह बन धमाल मचाएंगे फरहान अख्तर
जाने-माने अभिनेता, निर्देशक और निर्माता फरहान अख्तर पिछले लंबे समय से अपनी आगामी फिल्म '120 बहादुर' को लेकर चर्चा में हैं। इसके निर्देशन की कमान रजनीश रजी ने संभाली है। इस फिल्म में फरहान खुद अभिनय करने वाले हैं। अभिनेता को पर्दे पर देखने के लिए प्रशंसक काफी उत्साहित हैं। कुछ समय पहले फिल्म का पहला पोस्टर जारी हुआ था, वहीं अब आखिरकार निर्माताओं ने '120 बहादुर' की रिलीज तारीख से पर्दा उठा दिया है।
फिल्म के निर्माता भी हैं फरहान
'120 बहादुर' को 21 नवंबर, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। यह फिल्म मेजर शैतान सिंह भाटी पीवीसी और चार्ली कंपनी, 13 कुमाऊं रेजिमेंट के सैनिकों को श्रद्धांजलि है। '120 बहादुर' भारत-चीन युद्ध पर आधारित फिल्म है, जिसमें फरहान मेजर शैतान सिंह पीवीसी के किरदार में दिखाई देंगे। फरहान फिल्म के निर्माता भी हैं। वह इसका निर्माण रितेश सिधवानी और अमित चंद्रा के साथ कर रहे हैं। फिल्म की शूटिंग लद्दाख में चल रही है।