अमिताभ बच्चन ने इन 4 दिग्गज हस्तियों को एक साथ दी श्रद्धांजलि, कैप्शन ने खींचा ध्यान
क्या है खबर?
अभिनेता अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहते हैं। वह आए दिन इंस्टाग्राम पर पोस्ट साझा करते हैं।
अब अभिनेता एक बार फिर अपने नए पोस्ट को लेकर सुर्खियां बटोर रहे हैं। दरअसल, अमिताभ ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर साझा की है, जिसमें उद्योगपति रतन टाटा, तबला वादक जाकिर हुसैन, निर्देशक श्याम बेनेगल और पूर्व प्रधानमंत्री डॉक्टर मनमोहन सिंह की झलक दिख रही है।
उन्होंने इस तस्वीर के जरिए चारों दिग्गज हस्तियों को श्रद्धांजलि दी है।
तस्वीर
तस्वीर सब कुछ बयां कर देती है- अमिताभ
अमिताभ ने लिखा, 'तस्वीर सब कुछ बयां कर देती है। 2024 में एक पारसी, एक मुस्लिम, एक सिख और एक हिंदू का निधन हो गया और पूरा देश शोक मनाएगा और उन्हें केवल भारतीय के रूप में याद करेगा।'
बता दें टाटा का 9 अक्टूबर को निधन हो गया था, वहीं जाकिर ने 15 दिसंबर को अंतिम सांस ली और 23 दिसंबर को बेनेगल ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया। 26 दिसंबर को मनमोहन सबको छोड़कर चले गए थे।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए पोस्ट
I'm so glad Big B Amitabh Bachchan sir saw this beautiful perspective. 💕 @SrBachchan pic.twitter.com/YtCmcPRwLX
— Satish Acharya (@satishacharya) January 3, 2025