Page Loader
देश के इस शहर में बढ़ाया ऑटो रिक्शा का किराया, जानिए कब से होगा लागू 
बेंगलुरु में ऑटो रिक्शा के किराए में 1 अगस्त से बढ़ोतरी लागू होगी (तस्वीर: एक्स/@thematrixloop)

देश के इस शहर में बढ़ाया ऑटो रिक्शा का किराया, जानिए कब से होगा लागू 

Jul 15, 2025
03:51 pm

क्या है खबर?

बेंगलुरु शहरी जिले के क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकरण (RTA) ने 1 अगस्त से ऑटो रिक्शा किराए में बढ़ोतरी की घोषणा की है। अधिसूचना के अनुसार, नया किराया केवल बृहत बेंगलुरु महानगर पालिका (BBMP) की सीमा के भीतर ही लागू होगा। पहले 2 किलोमीटर का मूल किराया 30 से बढ़कर 36 रुपये हो जाएगा। इसके बाद किराया 18 रुपये/किमी होगा, जो 3 रुपये अधिक है। इसके अलावा रात के समय का किराया डेढ़ गुना हो जाएगा, जो 50 फीसदी अधिक है।

वेटिंग शुल्क 

वेटिंग शुल्क में भी बढ़ोतरी 

अधिसूचना के अनुसार, पहले 5 मिनट तक वेटिंग फ्री है। इसके बाद ऑटो रिक्शा चालक को हर 15 मिनट के अतिरिक्त वेटिंग टाइम के लिए 10 रुपये का शुल्क देना होगा। इसके साथ ही 20 किग्रा तक का सामान फ्री में ले जा सकते है। इसके बाद अतिरिक्त प्रत्येक किग्रा के वजन के लिए 10 का शुल्क देना होगा और अधिकतम सीमा 50 किग्रा है। RTA ऑटो रिक्शा में स्वीकृत किराया सूची प्रदर्शित करने का आदेश दिया है।

सत्यापन 

ऑटो रिक्शा के मीटरों का होगा दोबारा सत्यापन 

RTA ने सभी ऑटो रिक्शा मीटरों का पुनः सत्यापन करने का भी निर्देश दिया है और 31 अक्टूबर तक अपडेटेड मूल्य दरों को दर्शाने के लिए उन पर मुहर लगाई जाएगी। यह बदलाव प्राधिकरण की समीक्षा प्रक्रिया के बाद किया गया है और यह नवंबर, 2021 से लागू पिछली किराया सूची की जगह लेगा। ऑटो रिक्शा चालक भी ईंधन की बढ़ती कीमतों, रखरखाव और सामान्य मुद्रास्फीति का हवाला देते हुए किराया बढ़ाने की मांग कर रहे थे।