'पुष्पा 2' के 23वें दिन के कारोबार को भी मात नहीं दे पाई फिल्म 'बेबी जॉन'
वरुण धवन की फिल्म 'बेबी जॉन' से दर्शकों को बड़ी उम्मीदें थीं। खुद वरुण भी इस फिल्म से बड़ी सफलता की आस लगाए बैठे थे, लेकिन रिलीज के 3 दिन में ही इसका बॉक्स ऑफिस पर बुरा हाल हो गया है और अगर यही हाल रहा तो इसके लिए अपनी लागत तक निकालना मुश्किल हो जाएगा। इससे ज्यादा कारोबार तो 'पुष्पा 2' ने अपनी रिलीज के 23वें दिन किया है। अब तक कितनी कमाई कर चुकी 'बेबी जॉन', आइए जानें।
तीसरे दिन बेबी जॉन ने कमाए केवल इतने करोड़ रुपये
'बेबी जॉन' की शुरुआत ही बॉक्स ऑफिस पर बड़ी खराब रही थी, वहीं पहले दिन के बाद से इसकी कमाई हर गुजरते दिन के साथ गिरती जा रही है। 23 दिन पुरानी 'पुष्पा 2ध्' नई रिलीज फिल्म 'बेबी जॉन' से ज्यादा कमाई कर रही है। सैकनिल्क के मुताबिक 'बेबी जॉन' ने तीसरे दिन 3.65 रुपये की कमाई की है। इसी के साथ अब 'बेबी जॉन' की भारत में तीन दिनों की कुल कमाई 19.65 करोड़ रुपये हो गई है।
बॉक्स ऑफिस पर अभी झुकने वाला नहीं पुष्पाराज
उधर 'पुष्पा 2' की कमाई भले ही अब घटती जा रही हो, लेकिन पुष्पाराज बॉक्स ऑफिस पर अभी झुकने वला नहीं, यह तो तय है। 'पुष्पा 2' ने 23वें दिन 8.75 करोड़ रुपये कमाए। भारत में फिल्म ने कुल 1128.85 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर लिया है। पुष्पा 2' की कमाई में चौथे शुक्रवार बेशक गिरावट दर्ज की गई है, लेकिन उम्मीद है कि 'पुष्पा 2' चौथे वीकेंड पर कमाल करते हुए 12सौ करोड़ क्लब की शुरुआत कर दे।
'बेबी जॉन' में काम कर रहे ये कलाकार
वरुण ने 'बेबी जॉन' में दमदार एक्शन सीन किए हैं। उनकी एक्टिंग की भी काफी तारीफ हो रही है। हालांकि फिल्म को दर्शकों पसंद नहीं कर रहे हैं। वरुण के साथ, 'बेबी जॉन' में कीर्ति सुरेश, वामिका गब्बी, जैकी श्रॉफ और राजपाल यादव भी हैं. फिल्म में सलमान खान का कैमियो भी है, लेकिन किसी की भी स्टार पावर इस फिल्म की नैया पार नहीं लगा पाई है। कलीस ने इसका निर्देशन किया है तो एटली फिल्म के निर्माता हैं।
दुनियाभर में खूब नोट छाप रही 'पुष्पा 2'
विदेशों में भी 'पुष्पा 2' का खूब डंका बज रहा है। दुनियाभर में इस फिल्म ने 1,500 करोड़ रुपये की कमाई का आंकड़ा पार कर लिया है। 'पुष्पा 2' के निर्देशक सुकुमार हैं। उन्होंने साल 2021 में इस फिल्म का पहला भाग 'पुष्पा: द राइज' बनाया था, जो ब्लॉकबस्टर था। 'पुष्पा 2' में एक बार फिर इसमें रश्मिका मंदाना के साथ अल्लू की जोड़ी ने कमाल कर दिया है। अब इसके तीसरे भाग की तैयारियां शुरू हो गई हैं।