...जब मीका सिंह ने सरेआम खींचा जावेद अख्तर का कान, बोले- मुझे नजरअंदाज कर रहे थे
गायक और रैपर मीका सिंह अपनी दो टूक बयानबाजी के लिए मशहूर हैं। हाल ही में उन्होंने गीतकार और मशहूर लेखक जावेद अख्तर के बारे में बात की। मीका ने बताया कि वह जावेद के शुरू से ही बहुत बड़े प्रशंसक रहे हैं और उनका ध्यान खींचने के लिए उन्होंने एक बार कुछ ऐसा कर दिया था कि खुद जावेद भी हैरान रह गए थे। आइए जानते हैं ऐसा क्या हुआ था।
मैं हमेशा से थोड़ा बदतमीज रहा हूं- मीका
लल्लन टॉप से हालिया बातचीत में मीका ने जावेद के प्रति अपने प्यार का इजहार किया। उनसे पूछा गया कि क्या कभी उन्होंने खुद जावेद के पास जाकर उनकी प्रशंसा की तो इस पर वह बोले, "मुझे जावेद साहब बहुत पसंद हैं। मैं उनसे कई बार शो में मिला था। मैं हमेशा से थोड़ा बदतमीज रहा हूं। वह मुझ पर कोई ध्यान नहीं देते थे। यह साल 2017 के बाद की बात है, जब मेरा गाना 'गणपत' आया था।"
मेज पर कूदकर मीका ने खींच दिया जावेद का कान
मीका आगे बोले, "मैं और जावेद साहब एक पुरस्कार समारोह में थे। उस समारोह में मेरी एंट्री बड़ी भव्य हुई थी। मुझे लगा था कि अब तो जावेद साहब मुझ पर जरूर ध्यान देंगे, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ। कुछ देर बाद मैंने फिर उनका ध्यान खींचने की कोशिश की, लेकिन मेरा प्रयास फिर असफल रहा। जब मुझसे रहा नहीं गया तो मैं मेज पर कूदा और जावेद साहब का कान खींच लिया।"
जावेद ने मीका को दिया ये जवाब
मीका कहते हैं, "जावेद साहब फिर पीछे की ओर मुड़े। मैंने उनके पैर छुए और उनसे कहा कि मैं उनका बहुत बड़ा प्रशंसक हूं। उन्होंने मुझसे कहा, 'जाओ'। मैं वास्तव में चाहता हूं कि जावेद साहब मुझ पर ध्यान दे और मेरे काम की प्रशंसा करे, लेकिन वह हमेशा पहले मुझे नजरअंदाज करते हैं। बाद में वह मेरी ओर हाथ हिलाते हैं, लेकिन वो भी दूर से। मीका ने बताया कि वह एआर रहमान के भी बड़े फैन रहे हैं।
अपने गाने से जावेद और रहमान का नाम जोड़ते थे मीका
मीका ने यह भी कहा, "जब मैं गाना बनाता था तो मैं सभी से पूछता था कि क्या उन्हें यह पसंद आया? वे मुझसे पूछते थे कि इसे किसने लिखा है। मुझे पता था कि अगर मैंने कहा कि मैंने इसे लिखा है तो वे गीत को गंभीरता से नहीं लेंगे, इसलिए मैं लोगों को बताता था कि जावेद अख्तर ने इसे लिखने में मेरी मदद की और रहमान ने संगीत में सहयोग किया।"
रहमान को ये क्या बोल गए थे मीका?
मीका ने रहमान से जुड़ा एक वाकया भी मीडिया से साझा किया। उन्होंने कहा, "मेरी अंग्रेजी कमजोर है, इसलिए मैं एक शो में रहमान साहब से बात करने से घबरा रहा था। मैंने उन्हें बोलना था कि उम्मीद है कि एक दिन मुझे आपके साथ काम करने का मौका जरूर मिलेगा, लेकिन इसके बजाय मैंने कह दिया कि उम्मीद है आपको एक दिन मेरे साथ काम करने का मौका जरूर मिलेगा। जब मतलब समझ आया तो मुझे बड़ा दुख हुआ।"
कई हिट गाने गा चुके मीका
भजन गायक के रूप में अपनी शुरुआत करने वाले मीका ने हिंदी के अलावा बंगाली, तेलुगू और कन्नड़ फिल्मों के लिए भी गाने गाए हैं। उनके हिट गानों में 'सावन में लग गई आग', 'मौजा ही मौजा', 'जुम्मे की रात', 'आंख मारे' आदि शामिल हैं।