ऑनलाइन लीक हुई विवेक अग्निहोत्री की फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स'
क्या है खबर?
विवेक रंजन अग्निहोत्री की फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' 11 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है। फिल्म को दर्शकों और समीक्षकों की अच्छी प्रतिक्रिया मिली है।
फिल्म की कहानी ही ऐसी है कि कई दर्शक थिएटर में अपने आंसू नहीं रोक पाए। फिल्म में अनुपम खेर के अभिनय को लोग पसंद कर रहे हैं।
अब जानकारी सामने आ रही है कि यह फिल्म भी थिएटर में रिलीज होने के बाद ऑनलाइन लीक हो गई है।
रिपोर्ट
तमिलरॉकर्स और अन्य साइटों पर मुफ्त में उपलब्ध है फिल्म
बॉलीवुड लाइफ के मुताबिक, विवेक अग्निहोत्री की 'द कश्मीर फाइल्स' ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर लीक हो गई है। फिल्म तमिलरॉकर्स और अन्य साइटों पर मुफ्त में डाउनलोड करने के लिए उपलब्ध है।
इसका मतलब है कि लोग बिना भुगतान किए डाउनलोड करके फिल्म देख रहे हैं, जोकि कानून की नजर में अपराध है। इससे फिल्म के बिजनेस पर विपरीत असर पड़ेगा।
ये अलग बात है कि मेकर्स अभी तक पायरेसी का तोड़ नहीं निकाल पाए हैं।
पायरेसी
ये फिल्में भी हुईं पायरेसी का शिकार
आज के दौर में पायरेसी इंडस्ट्री के लिए बड़ी मुसीबत बन गई है। इससे पहले कई फिल्में पायरेसी का शिकार बन चुकी हैं।
हाल में रिलीज हुई आलिया भट्ट की फिल्म 'गंगूबाई काठियावाड़ी' भी ऑनलाइन लीक हो गई थी। 11 मार्च को आई प्रभास की 'राधे श्याम' को भी इस फर्जीवाड़ा का सामना करना पड़ा।
इससे पहले दीपिका पादुकोण की 'गहराइयां', अक्षय कुमार की 'अतरंगी रे' और 'सूर्यवंशी' जैसी फिल्में भी लीक हुई थीं।
बेलगाम
भारत में अब भी नियंत्रण से बाहर है पायरेसी
पायरेसी करने वाली साइटों पर कार्रवाई भी होती आई है, बावजूद इसके कई साइटें इसे बढ़ावा देती हैं।
करोड़ों रुपये की लागत से बनने वाली फिल्मों को ऑनलाइन लीक किए जाने से निर्माताओं को अच्छा-खास नुकसान झेलना पड़ता है।
2018 में मद्रास हाईकोर्ट ने 12,000 वेबसाइटों पर प्रतिबंध लगाया था। इसमें अकेले 2,000 वेबसाइट तमिलरॉकर्स की थीं। प्रतिबंधित किए जाने के बाद भी वे हर बार एक नए प्रॉक्सी सर्वर के साथ लौट आती हैं।
कहानी
कश्मीरी पंडितों के नरसंहार और पलायन पर आधारित है फिल्म
फिल्म एक ऐसे ज्वलंत मुद्दे पर आधारित है, जिसकों लेकर सभी की उत्सकुता स्वाभाविक तौर पर बढ़ गई है।
इसकी कहानी सच्ची घटना को केंद्र में रखकर बुनी गई है, जिसमें कश्मीरी पंडितों की पीड़ा और दर्द को फिल्माया जाएगा।
1990 के कश्मीरी पंड़ितों की जो स्थिति थी, उसको पर्दे पर उतारने की कोशिश की गई है। 1990 में कश्मीरी पंडितों के विस्थापन, नरसंहार और पलायन के मुद्दे ने राजनीतिक हलकों में उफान ला दिया था।
किरदार
पुष्कर नाथ पंडित के किरदार में खूब जमे अनुपम
फिल्म का लेखन विवेक अग्निहोत्री ने ही किया है। 'द कश्मीर फाइल्स' में कई बड़े कलाकार नजर आए हैं। मिथुन चक्रवर्ती और अनुपम भी मुख्य भूमिकाओं में नजर आए हैं।
अनुपम ने फिल्म में पुष्कर नाथ पंडित का किरदार निभाया है, जो पेशे से प्रोफेसर के पद पर कार्यरत है। अनुपम अपने अभिनय के लिए वाहवाही भी बटोर रहे हैं।
इसमें दर्शन कुमार, पल्लवी जोशी और चिन्मय मंडलेकर भी दिखे हैं। फिल्म का निर्माण जी स्टूडियोज ने किया है।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)
'द कश्मीर फाइल्स' पहली फिल्म नहीं है, जिसमें कश्मीरी पंडितों के दर्द को उकेरा गया है। इससे पहले विधु विनोद चोपड़ा की फिल्म 'शिकारा' में भी कश्मीरी पंडितों के पलयान की कहानी दिखाई गई थी।