
शानदार है अनुष्का शर्मा और विराट कोहली का नया घर, देखिए तस्वीरें
क्या है खबर?
अनुष्का शर्मा और विराट कोहली की जोड़ी को लोग बेहद पसंद करते हैं। ये दोनों जहां भी जाते हैं, फैंस उनकी एक झलक पाने के लिए लालायित रहते हैं।
इस कपल ने हाल में मुंबई के पास स्थित अलीबाग में एक नया घर बनवाया है।
अब इस घर की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गई हैं। इसके इंटीरियर से लेकर डिजाइन तक की तारीफ हो रही है।
आइए आपको कपल का नया घर दिखाते हैं।
डिजाइनिंग
ऋतिक की पूर्व पत्नी सुजैन खान ने घर को किया डिजाइन
केप टाउन की एक आर्किटेक्चर कंपनी ने अभिनेता ऋतिक रोशन की पूर्व पत्नी सुजैन खान के साथ मिलकर इस आशियाने को डिजाइन किया है।
चार बेडरूम वाला यह घर लग्जरी वेलनेस कंपनी आवास वेलनेस के प्रोजेक्ट का हिस्सा है। बता दें कि आवास वेलनेस को बिजनेसमैन आदित्य कीलचंद ने शुरू किया था।
अनुष्का और विराट का यह विला इको-फ्रेंडली है, जिसमें स्पा, वेलनेस सेंटर, कैफे और जॉगिंग ट्रैक की सुविधा दी गई है।
तस्वीरें
आवास वेलनेस ने सोशल मीडिया पर दिखाई घर की झलक
आवास वेलनेस ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर कपल के घर की कई तस्वीरें शेयर की हैं।
पहली तस्वीर में विराट सोफे पर बैठकर कुछ पढ़ते हुए नजर आए। दूसरी तस्वीर में 10 कुर्सियों वाला एक डाइनिंग टेबल है।
कुर्सियों के साथ-साथ घर की दीवार और फर्श को सफेद रंग में रंगा गया है। घर में शीशे के दरवाजे लगे हैं और इसका लीविंग रूम काफी लंबा-चौड़ा है।
बाहर से देखने पर यह घर काफी हरा-भरा नजर आता है।
सुविधाएं
इन सुविधाओं से लैस है यह आशियाना
इकोनॉमिक टाइम्स के अनुसार, कपल के घर की कीमत 10.5 करोड़ रुपये से लेकर 13 करोड़ रुपये के बीच है।
इसमें एक प्राइवेट पूल, दो कार गैराज, चार बाथरूम, आउटडोर डाइनिंग और एक टैरेस है।
इसके साथ ही घर के बाहर काफी स्पेस भी दिया गया है। खास बात यह है कि इसमें स्टॉफ के रहने के लिए भी अलग से कमरे बनाए गए हैं।
इस प्रकार यह घर किसी आलीशान महल से कम नहीं है।
प्रॉपर्टी
हाल में कपल ने खरीदा था फार्महाउस
अनुष्का शर्मा और विराट कोहली के नए घर को उनकी खरीदी गई जमीन पर बनाया गया है। दोनों ने अलीबाग में एक फार्महाउस करीब 19 करोड़ रुपये में खरीदा था।
विराट की अनुपस्थिति में उनके भाई विकास कोहली ने लेन-देन का काम पूरा किया था।
उनका यह फार्महाउस 3,350 वर्ग फुट में फैला हुआ है। इस प्रॉपर्टी की बिक्री 1 सितंबर को दर्ज की गई थी। इसके लिए कपल ने 19.24 करोड़ रुपये का भुगतान किया था।