
रिलीज के दिन ही ऑनलाइन लीक हुई कंगना रनौत की फिल्म 'थलाइवी'
क्या है खबर?
बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत अपनी फिल्म 'थलाइवी' को लेकर सुर्खियों में हैं। यह फिल्म 10 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है। फिल्म में कंगना के अभिनय को सराहना मिल रही है।
अब जानकारी सामने आ रही है कि कंगना की 'थलाइवी' रिलीज के दिन ही ऑनलाइन लीक हो गई है।
इस फिल्म का पायरेटेड वर्जन कई प्लेटफॉर्म पर मुफ्त में उपलब्ध है। हाल के दिनों में इस तरह की पायरेसी की घटना बढ़ी है।
जानकारी
इन साइट्स पर मुफ्त में उपलब्ध है फिल्म
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 'थलाइवी' विभिन्न प्लेटफॉर्म पर मुफ्त में डाउनलोड करने के लिए उपलब्ध है।
फिल्म का पायरेटेड वर्जन तमिलरॉकर्स, मूवीरुल्ज और टेलीग्राम जैसे प्लेटफॉर्म पर जारी कर दिया गया है। माना जा रहा है कि फिल्म को लीक करने के लिए तमिलरॉकर्स साइट जिम्मेदार है।
हालांकि, इस संबंध में मेकर्स की तरफ से आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है। फिल्म के लीक होने के बाद मेकर्स को नुकसान उठाना पड़ सकता है।
ऑनलाइन लीक
ये फिल्में भी ऑनलाइन हुई थीं लीक
यह पहली फिल्म नहीं है, जो ऑनलाइन लीक हुई है। हाल में रिलीज होते ही अजय की 'भुज द प्राइड ऑफ इंडिया' ऑनलाइन लीक हो गई थी।
फिल्म का फुल एचडी वर्जन कई वेबसाइटों पर मुफ्त में उपलब्ध हो गया था। 'मिमी' भी ऑनलाइन लीक हो गई थी। इसके चलते कृति सेनन की 'मिमी' को चार दिन पहले रिलीज करना पड़ा था।
सलमान खान की फिल्म 'राधे: योर मोस्ट वांटेड भाई' भी ऑनलाइन पायरेटेड वेबसाइट पर लीक हो गई थी।
किरदार
दिवंगत मुख्यमंत्री जयललिता के किरदार में नजर आईं कंगना
फिल्म में कंगना को तमिलनाडु की दिवंगत मुख्यमंत्री जयललिता के किरदार में देखा गया है। यह उनकी बायोपिक फिल्म है।
एएल विजय के निर्देशन में बनी इस फिल्म को देश के विभिन्न हिस्सों में रिलीज किया गया है। फिल्म की पटकथा केवी विजयेंद्र प्रसाद ने लिखी है।
फिल्म में MGR की भूमिका में अभिनेता अरविंद स्वामी, एम करुणानिधि के किरदार में प्रकाश राज और जयललिता की मां संध्या के किरदार में भाग्यश्री को देखा गया है।
डिजिटल रिलीज
थिएट्रिकल रिलीज के बाद नेटफ्लिक्स पर हिन्दी में रिलीज होगी फिल्म
थिएटर में रिलीज होने के बाद यह फिल्म नेटफ्लिक्स पर हिन्दी में रिलीज होगी।
कंगना की 'थलाइवी' को तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम में स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज किया जाएगा।
यह एक पैन इंडिया फिल्म है, जिसे विभिन्न भाषाओं में पूरे देश के लोग देखेंगे। कोरोना महामारी के कारण 'थलाइवी' की रिलीज को कई बार टाला जा चुका है।
यह फिल्म पहले इस साल 23 अप्रैल को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली थी।