LOADING...
मिथुन चक्रवर्ती के जन्मदिन पर प्रशंसकों को मिला तोहफा, किया नई वेब सीरीज 'टोस्टेड' का ऐलान 
मिथुन चक्रवर्ती के जन्मदिन पर प्रशंसकों को मिला तोहफा

मिथुन चक्रवर्ती के जन्मदिन पर प्रशंसकों को मिला तोहफा, किया नई वेब सीरीज 'टोस्टेड' का ऐलान 

Jun 16, 2025
06:11 pm

क्या है खबर?

अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती 16 जून को 74 साल के हो गए हैं। इस खास मौके पर उन्होंने अपनी नई वेब सीरीज का ऐलान कर दिया है, जिसका नाम 'टोस्टेड: एक कड़क लव स्टोरी' रखा गया है। यह सीरीज इसलिए खास है, क्योंकि इसमें मिथुन के साथ उनकी पत्नी योगिता बाली नजर आएंगी। इस रोमांटिक कॉमेडी सीरीज में मिथुन के बेटे और अभिनेता नमाशी चक्रवर्ती भी दिखाई देंगे। गौरतलब है कि 'टोस्टेड' की पहली झलक भी सामने आ गई है।

टोस्टेड

नमाशी ही करेंगे 'टोस्टेड' का निर्देशन

'टोस्टेड' के निर्देशन की कमान नमाशी ने संभाली है। वह इसमें अभिनय भी करने वाले हैं। इस सीरीज के जरिए नमाशी बॉलीवुड में बतौर निर्देशक अपनी शुरुआत करने जा रही हैं। स्वप्निल राजे ने इस सीरीज की कहानी लिखी है। 'टोस्टेड' की शूटिंग इस साल नवंबर में शुरू हो जाएगी। मिथुन और नमाशी जल्द ही फिल्म 'द बंगाल फाइल्स' में नजर आएंगे, जिसके निर्देशक विवेक अग्निहोत्री हैं। यह फिल्म 5 सितंबर, 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए पहली झलक