
करण जौहर की 'SOTY' पर 13 साल बाद बन रही वेब सीरीज, शनाया कपूर करेंगी कमाल
क्या है खबर?
एक ओर जहां संजय कपूर की बेटी शनाया कपूर की पहली फिल्म का दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, वहीं वेब सीरीज 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 3' को लेकर भी उत्सुकता बनी हुई है।
इस सीरीज से जुड़ीं कई नई जानकारियां सामने आई हैं। इन्हीं में एक ये है कि इस सीरीज में शनाया डबल रोल से डबल धमाका करने वाली हैं। सीरीज पर काम काफी समय से चल रहा है।
आइए जानें और क्या कुछ जानकारी मिली है।
फिल्म
'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' से बॉलीवुड में आए थे ये कलाकार
करण जौहर ने साल 2012 में'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' (SOTY) से वरुण धवन, आलिया भट्ट और सिद्धार्थ मल्होत्रा को बॉलीवुड में लॉन्च किया था। 'SOTY 2' में उन्होंने अनन्या पांडे और तारा सुतारिया को बॉलीवुड में ब्रेक दिया।
अब रिलीज के 13 साल बाद इस फिल्म को वेब सीरीज का रूप दिया जा रहा है।
इसी महीने मुंबई में इस सीरीज की शूटिंग शुरू होने वाली है। पिछले 6 साल से 'SOTY 3' से जुड़ीं खबरें सामने आ रही हैं।
रिपोर्ट
डबल रोल करेंगी शनाया
करण ने यूनिट को 20 अप्रैल से सीरीज की शूटिंग करने के लिए अपनी रजामंदी दे दी है। 6 एपिसोड वाली इस सीरीज की शूटिंग 30 दिन में पूरी करने की योजना बनाई गई है।
सीरीज से जुड़े एक सूत्र ने मिड डे को बताया कि यह शनाया का चौथा प्रोजेक्ट होगा और इसके जरिए वह OTT पर अपनी शुरुआत करने वाली हैं।
शनाया सीरीज में डबल रोल करेंगी और 'SOTY' फ्रैंचाइजी में ऐसा पहली बार देखने को मिलेगा।
रिलीज
जियो हॉटस्टार पर रिलीज होगी सीरीज
रीमा माया इस सीरीज की निर्देशक हैं। यह जियो हॉटस्टार पर रिलीज होगी। हालांकि, अभी इसकी रिलीज तारीख सामने नहीं आई है।
बता दें कि शनाया लंबे समय से अभिनय का प्रशिक्षण ले रही हैं।
आने वाले दिनों में उन्हें विक्रांत मैसी के साथ फिल्म 'आंखों की गुस्ताखियां' में देखा जाएगा। यह उनकी पहली फिल्म होगी।
शनाया इससे पहले करण की फिल्म 'बेधड़क' से बॉलीवुड में कदम रखने वाली थीं, लेकिन फिर इस फिल्म को अचानक बंद कर दिया गया।
तैयारी
इस पैन इंडिया फिल्म से साउथ में कदम रख रहीं शनाया
शनाया साउथ के सुपरस्टार मोहनलाल के साथ पैन इंडिया फिल्म 'वृषभ' से फिल्मों में अपनी शुरुआत कर रही हैं। एकता कपूर इस फिल्म की निर्माता हैं।
इस फिल्म में कई बड़े नाम शामिल हैं और इसे बड़े पैमाने पर बनाया जा रहा है। फिल्म की कहानी दिलचस्प बताई जा रही है।
नंदा किशोर के निर्देशन में बन रही इस फिल्म में शनाया एक खास भूमिका में नजर आने वाली हैं।