'लवयापा' का पहला गाना 'लवयापा हो गया' जारी, खुशी कपूर-जुनैद खान की केमिस्ट्री ने जीता दिल
क्या है खबर?
आमिर खान के बेटे जुनैद खान इन दिनों अपनी आगामी फिल्म 'लवयापा' को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। 'महाराजा' के बाद यह उनके करियर की दूसरी फिल्म है।
इस फिल्म में जुनैद की जोड़ी पहली बार जाह्नवी कपूर की बहन और अभिनेत्री खुशी कपूर के साथ बनी है, जिसे लेकर प्रशंसक काफी उत्साहित हैं।
अब निर्माताओं ने 'लवयापा' का पहला गाना 'लवयापा हो गया' जारी कर दिया है, जिसे नकाश अजीज और मधुबंती बागची ने अपनी आवाज दी है।
लवयापा
7 फरवरी को रिलीज होगी फिल्म
'लवयापा' 7 फरवरी, 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक देने को तैयार है। फिल्म की शूटिंग पूरी हो चुकी है। यह तमिल ब्लॉकबस्टर फिल्म 'लव टुडे' की रीमेक है।
आमिर खान की फिल्म 'सीक्रेट सुपरस्टार' और 'लाल सिंह चड्ढा' जैसी फिल्मों का निर्देशन कर चुके अद्वैत चंदन इस फिल्म का निर्देशन कर रहे हैं।
बता दें कि खुशी दिवंगत अभिनेत्री श्रीदेवी और निर्माता बोनी कपूर की छोटी बेटी हैं, जिन्होंने फिल्म 'आर्चीज' के जरिए बड़े पर्दे पर कदम रखा था।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए पोस्ट
JUNAID KHAN - KHUSHI KAPOOR: 'LOVEYAPA' TITLE TRACK OUT NOW... 7 FEB 2025 RELEASE... Team #Loveyapa - which marks the theatrical debut of #JunaidKhan and #KhushiKapoor - unveils the title track.
— taran adarsh (@taran_adarsh) January 3, 2025
🔗: https://t.co/JxkLHxXxbA#Loveyapa arrives in *cinemas* on 7 Feb 2025.
Directed… pic.twitter.com/TdA6ISqIfQ