बोनी कपूर के घर स्टाफ के दो लोग और मिले कोरोना पॉजीटिव, परिवार की रिपोर्ट नेगेटिव
क्या है खबर?
बॉलीवुड फिल्मकार बोनी कपूर के लोखंडवाला स्थित ग्रीन एकर्स वाले घर में पिछले ही दिनों उनका एक हाउस हेल्प कोरोना वायरस पॉजीटिव पाया गया था।
इसके बाद से ही वह सुर्खियों में बने हैं। इसके बाद ही उनके परिवार और घर में काम करने वाले स्टाफ के सभी लोगों का कोरोना वायरस टेस्ट किया गया था।
अब खबर आई है कि बोनी के स्टाफ में से दो और लोग की कोरोना वायरस रिपोर्ट पॉजीटिव आई है।
रिपोर्ट
बोनी, जाह्नवी और खुशी की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव
कोरोना वायरस जांच में बाकी के स्टाफ, बोनी कपूर और उनकी दोनों बेटियों जाह्नवी और खुशी की रिपोर्ट नेगेटिव आई है।
गौरतलब है कि पिछले दिनों बोनी कपूर के घर में काम करने वाला नौकर 23 वर्षीय चरण साहू की तबीयत बीते शनिवार से ही ठीक नहीं थी।
इसके बाद बोनी ने उन्हें टेस्ट के लिए भेजा रिपोर्ट्स आने तक उसे आइसोलेशन में ही रखा।
रिपोर्ट आने के बाद यह कंफर्म हुआ कि चरण कोरोना से संक्रमित था।
स्टेटमेंट
बोनी कपूर ने खुद दी थी जानकारी
चरण के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद बोनी ने इस बारे में अपनी सोसायटी अथॉरिटी को इस बारे में सूचित किया था।
सोसायटी अथॉरिटी ने BMC को जानकारी दी और वह चरण को तुरंत क्वारंटाइन सेंटर ले गए।
बोनी ने इस बारे में जानकारी देते हुए एक स्टेटमेंट जारी किया था।
जिसमें उन्होंने लिखा था, "मैं, मेरे बच्चे और घर में रहने वाला बाकी पूरा स्टाफ बिल्कुल ठीक है। हम लोगों में कोरोना के कोई लक्षण नहीं है।"
एहतियात
बोनी कपूर और उनका परिवार सभी मेडिकल निर्देशों का पालन
बोनी ने बताया कि इसके बावजूद उन्होंने खुद को 14 दिनों के लिए अपने घर में सेल्फ क्वारंटाइन कर लिया है।
इसके अलावा बोनी ने अपनी स्टेटमेंट में महाराष्ट्र सरकार और BMC के तुरंत रिस्पॉन्स के लिए भी शुक्रिया अदा किया था।
इसके अलावा उन्होंने कहा था कि वह BMC और मेडिकल स्टाफ द्वारा दिए गए निर्देशों का पूरी तरह से पालन कर रहे हैं।
अब उनके स्टाफ के इन दोनों सदस्यों को भी हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया है।
आंकड़े
हर दिन बढ़ रहा है कोरोना का कहर
लॉकडाउन और कई सावधानियों के बादजूद कोरोना वायरस का संक्रमण हर बढ़ता ही जा रहा है।
स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा शुक्रवार की सुबह जारी की गई रिपोर्ट के अनुसार देशभर में अब तक 1,18,447 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए हैं। जबकि 3,583 लोगों की इसकी वजह से मौत हो गई।
वहीं महाराष्ट्र की बात करें तो कोरोना की चपेट में आने वाले लोगों का आंकड़ा 41,642 पहुंच गया है। जबकि 1,454 लोग कोरोना के कारण अपनी जान गवां चुके हैं।