'महाराज': इस OTT प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी आमिर खान के बेटे जुनैद की पहली फिल्म
आमिर खान पिछले साल आई 'लाल सिंह चड्ढा' के बाद से ही अभिनय से दूरी बनाए हुए हैं। हालांकि, वह अपनी पूर्व पत्नी किरण राव द्वारा निर्देशित फिल्म 'लापता लेडीज' का निर्माण कर रहे हैं। इसी बीच अब आमिर के बेटे जुनैद खान भी अभिनय की दुनिया में कदम रखने के लिए तैयार हैं। बहुत जल्द वह अपनी मौजूदगी फिल्म 'महाराज' में करवाएंगे। ताजा जानकारी यह है कि 'महाराज' सिनेमाघर छोड़, सीधा OTT प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो सकती है।
नेटफ्लिक्स ने YRF संग की साझेदारी
फिल्म 'महाराज' को वैश्विक स्तर पर रिलीज करने के लिए यशराज फिल्म्स ने नेटफ्लिक्स इंडिया के साथ साझेदारी की है। YRF और नेटफ्लिक्स के बीच यह दूसरी साझेदारी है। इससे पहले दोनों ने 'द रोमांटिक्स' के लिए साथ काम किया था। 'महाराज' में जयदीप अहलावत, शारवरी वाघ और शालिनी पांडे भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं तो वहीं फिल्म को सिद्धार्थ पी मल्होत्रा बना रहे हैं। फिल्म की शूटिंग पूरी हो चुकी है।
सच्ची घटना पर आधारित होगी फिल्म की कहानी
'महाराज' की कहानी उस पत्रकार पर आधारित है, जिसे कई लोग जनता के लिए एक मसीहा के रूप में स्वीकार करते हैं। इसमें जुनैद एक पत्रकार की भूमिका निभाएंगे, जबकि जयदीप ने संत का किरदार अदा किया है। गौरतलब है कि जुनैद 'महाराज' के अलावा 'प्रीतम प्यारे' नाम की वेब सीरीज का हिस्सा हैं, जिसमें आमिर का कैमियो होगा। इसके अलावा वह 2022 में आई साउथ की फिल्म 'लव टुडे' के हिंदी रीमेक में नजर आएंगे।