Page Loader
आमिर चाहते थे कि बेटा जुनैद निभाए 'लाल सिंह चड्ढा' में मुख्य किरदार
'लाल सिंह चड्ढा' से बेटे को लॉन्च करना चाहते थे आमिर

आमिर चाहते थे कि बेटा जुनैद निभाए 'लाल सिंह चड्ढा' में मुख्य किरदार

Aug 01, 2022
02:49 pm

क्या है खबर?

काफी समय बाद आमिर खान 'लाल सिंह चड्ढा' से फिल्मों में वापसी कर रहे हैं। यही वजह है कि फिल्म के प्रति दर्शकों में उत्सुकता बढ़ी हुई है। आए दिन इस फिल्म से जुड़ी नई-नई जानकारियां सामने आ रही हैं। अब आमिर ने एक रोचक खुलासा किया है। उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया कि वह चाहते थे कि उनका बेटा जुनैद इस फिल्म में मुख्य भूमिका निभाए। आइए जानते हैं पूरा किस्सा।

रिपोर्ट

आमिर ने निर्देशक से जुनैद का स्क्रीन टेस्ट करने का दिया था सुझाव

इंडियन एक्सप्रेस के साथ बातचीत में आमिर ने इस संबंध में अपनी बात रखी है। उन्होंने बताया कि प्री-प्रोडक्शन के दौरान एक समय ऐसा आया था, जब वह चाहते थे कि उनका बेटा जुनैद फिल्म में मुख्य किरदार निभाए। इस फिल्म की तैयारियों के दौरान ही जुनैद थिएटर का कोर्स करके विदेश से भारत लौटे थे। इसी दौरान आमिर ने निर्देशक अद्वैत चंदन से फिल्म के 6-7 सीन्स के टेस्ट जुनैद से कराने का सुझाव दिया था।

आश्चर्य

जुनैद का टेस्ट वीडियो देखकर दंग रह गए थे आमिर

आमिर ने कहा, "मैंने निर्देशक अद्वैत से जुनैद का सजेशन देते हुए कहा कि इसे ही लाल बनाकर देखो। मुझे लगा इससे दोनों चीजें हो जाएंगी। बेटा क्या सीख कर आया है, वो भी पता चल जाएगा और डायरेक्टर का भी टेस्ट हो जाएगा।" आमिर का कहना है कि जब उन्होंने पूर्व पत्नी किरण राव के साथ जुनैद का टेस्ट वीडियो देखा, तो उनके होश उड़ गए। आमिर ने बताया कि उन्होंने अपने बेटे में लाल को देखा।

वजह

इस वजह से जुनैद की नहीं हुई फिल्म में एंट्री

आमिर ने अपने कई दोस्तों को जुनैद का टेस्ट वीडियो दिखाया और सभी ने सक्रीन पर जुनैद के प्रेजेंस की तारीफ की। उन्होंने कहा, "मैंने राजकुमार हिरानी, ​​करण जौहर, आदित्य चोपड़ा, अपने परिवार, दोस्तों और सहकर्मियों सहित करीब 100 लोगों को फिल्म दिखाई और 98 को लगा कि मुझे उन्हें इसमें कास्ट करना चाहिए। लेखक अतुल कुलकर्णी और आदित्य चोपड़ा का तर्क था कि किसी न्यूकमर को यह किरदार नहीं करना चाहिए।"

जानकारी

'लाल सिंह चड्ढा' में काम नहीं करना चाहते थे जुनैद

आमिर ने बताया कि जुनैद यह फिल्म नहीं करना चाहते थे। जुनैद भी सहमत थे कि बड़े बजट के इस प्रोजेक्ट में किसी न्यूकमर को मुख्य भूमिका नहीं निभाना चाहिए। मेकर्स ने विचार-विमर्श के बाद जुनैद को फिल्म से बाहर रखने का निर्णय लिया।

फिल्म

'लाल सिंह चड्ढा' में आमिर के साथ दिखेंगी करीना

'लाल सिंह चड्ढा' हॉलीवुड फिल्म 'फॉरेस्ट गंप' की हिंदी रीमेक है, जिसमें आमिर वाला किरदार टॉम हैंक्स ने निभाया था। आमिर के अलावा करीना कपूर भी इस फिल्म का हिस्सा हैं। इससे पहले ये दोनों सुपरहिट फिल्म 'थ्री इडियट्स' में नजर आए थे। इन दोनों की जोड़ी को खूब पसंद किया गया था। इसमें शाहरुख खान के दिखने की भी खबरें आई थीं। साउथ अभिनेता नागा चैतन्य की यह बॉलीवुड डेब्यू फिल्म है।

जानकारी

न्यूजबाइट्स प्लस

जुनैद 'महाराजा' से बॉलीवुड डेब्यू करेंगे। जुनैद और इरा खान आमिर की पहली पत्नी रीना दत्ता की संतान हैं। आमिर ने रीना से 2002 में तलाक लिया था। 2005 में उन्होंने किरण राव से शादी रचाई थी। किरण से उनका रिश्ता पिछले साल टूट गया।