जॉन अब्राहम की 'द डिप्लोमैट' का पहला गाना 'भारत' जारी, मनोज मुंतशिर ने लिखे हैं बोल
क्या है खबर?
जॉन अब्राहम पिछली बार फिल्म 'वेदा' में नजर आए थे, जिसमें उनके काम को खूब सराहा गया, लेकिन यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरी।
काफी समय से जॉन अपनी आगामी फिल्म 'द डिप्लोमैट' को लेकर चर्चा में बने हुए हैं, जिसके निर्देशन की कमान शिवम नायर ने संभाली है।
यह फिल्म 7 मार्च, 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक देने को तैयार है। अब इससे पहले निर्माताओं ने 'द डिप्लोमैट' का पहला गाना 'भारत' जारी कर दिया है।
गायक
हरिहरन ने लगाए सुर
'भारत' गाने को हरिहरन ने अपनी आवाज दी है, जबकि इसके बोल मनोज मुंतशिर ने लिखे हैं। इस गाने को एआर रहमान ने कंपोज किया है।
फिल्म में सादिया खतीब, रेवती, कुमुद मिश्रा और शारिब हाशमी जैसे कलाकार भी हैं।
'द डिप्लोमैट' एक भारतीय राजनयिक के पाकिस्तान से भारतीय लड़की को वापस लाने के प्रयासों की सच्ची कहानी पर आधारित है।
इस फिल्म में जॉन इस्लामाबाद में भारत के पूर्व उप उच्चायुक्त जेपी सिंह की भूमिका में नजर आएंगे।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए पोस्ट
For the land that lives in our hearts, forever and always! 🇮🇳#Bharat – an anthem of love and honor.
— T-Series (@TSeries) February 20, 2025
Song Out Now!#TheDiplomat releasing worldwide on 7th March.@TheJohnAbraham @sadiakhateeb #BhushanKumar #KrishanKumar @vipuldshahopti @ashwinvarde @bahlrajesh @SameerDixxit… pic.twitter.com/qSEJLMJOdt