Page Loader
आर्दश गौरव की 'वो भी दिन थे' को मिली रिलीज तारीख, जानिए कहां देख सकेंगे फिल्म 
फिल्म 'वो भी दिन थे' को मिली रिलीज तारीख (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@gouravadarsh)

आर्दश गौरव की 'वो भी दिन थे' को मिली रिलीज तारीख, जानिए कहां देख सकेंगे फिल्म 

Mar 27, 2024
05:06 pm

क्या है खबर?

आर्दश गौरव को आखिरी बार फिल्म 'खो गए हम कहां' में देखा गया था, जिसमें उनकी अदाकारी की खूब प्रशंसा हुई। आर्दश इन दिनों अपनी आगामी फिल्म 'वो भी दिन थे' को लेकर सुर्खियां बटोर रहे हैं। इसका निर्देशन साजिद अली करने वाले हैं। फिल्म में रोहित सराफ, संजना संघी, चारू बेदी और जीशान कादरी जैसे सितारे भी अपने अभिनय का तड़का लगाते नजर आएंगे। अब निर्माताओं ने 'वो भी दिन थे' की रिलीज तारीख से पर्दा उठा दिया है।

वो भी दिन थे

29 मार्च से ZEE5 पर होगी प्रीमियर 

'वो भी दिन थे' सिनेमाघरों में नहीं, बल्कि OTT प्लेटफॉर्म ZEE5 पर रिलीज होगी। इस फिल्म को आप 29 मार्च से देख सकते हैं। ZEE5 इंडिया ने लिखा, 'पहले दोस्त, पहला प्यार, पहले भावनाए। इस पुरानी यादों वाली यात्रा के साथ अपने सभी पहले को जियो।' शूजीत सरकार, रोनी लाहिरी और शील कुमार ने मिलकर इस फिल्म का निर्माण किया है। साजिद अली इस फिल्म के जरिए बतौर निर्देशक अपनी शुरुआत करेंगे। फिल्म की कहानी भी उन्होंने ही लिखी है।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए वीडियो