विक्की कौशल की 'द ग्रेट इंडियन फैमिली' का गाना 'साहिबा' जारी, अमिताभ भट्टाचार्य ने लिखे बोल
क्या है खबर?
विक्की कौशल पिछले लंबे वक्त से अपनी फिल्म 'द ग्रेट इंडियन फैमिली' को लेकर सुर्खियां बटोर रहे हैं। इसमें उनकी जोड़ी पहली बार मानुषी छिल्लर के साथ बनी है।
हाल ही में फिल्म का ट्रेलर जारी हुआ है, जो कॉमेडी और इमोशन से भरपूर है।
अब निर्माताओं ने शुक्रवार (15 सितंबर) को 'द ग्रेट इंडियन फैमिली' का दूसरा गाना 'साहिबा' जारी कर दिया है, जिसमें विक्की और मानुषी एक-दूसरे के साथ रोमांस करते नजर आ रहे हैं।
गाना
22 सितंबर को रिलीज होगी फिल्म
यशराज फिल्म्स ने अपने आधिकारिक एक्स पर 'साहिबा' गाना साझा किया है। उन्होंने लिखा, 'रोमांस और प्यार को समर्पित एक विशेष गीत।'
इस गाने को दर्शन रावल और अंतरा मित्रा ने मिलकर गाया है तो वहीं इसके बोल अमिताभ भट्टाचार्य ने लिखे हैं।
यशराज फिल्म्स के बैनर तले बनी 'द ग्रेट इंडियन फैमिली' 22 सितंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।
फिल्म का निर्देशन विजय शंकर आचार्य द्वारा किया गया है। फिल्म की कहानी भी इन्होंने ही लिखी है।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए ट्वीट
A special song dedicated to romance and love ❤️ #Sahibaa
— Yash Raj Films (@yrf) September 15, 2023
Here’s the new song - https://t.co/xWIEyUXRZs #TheGreatIndianFamily releasing on 22nd September in cinemas near you! #YRF50 pic.twitter.com/B1iIReRHbL