'साइलेंस 2' से मनोज बाजपेयी की नई झलक जारी, ACP अविनाश के किरदार में जंचे अभिनेता
क्या है खबर?
बॉलीवुड अभिनेता मनोज बाजपेयी इन दिनों अपनी आगामी फिल्म 'साइलेंस 2' को लेकर चर्चा में हैं। यह 2021 में आई फिल्म 'साइलेंस' की दूसरी किस्त है।
हाल ही में फिल्म का ट्रेलर जारी किया गया, जिसे काफी पसंद किया गया। इसके बाद अब 'साइलेंस 2' मनोज की नई झलक सामने आई है, जिसमें उनका धांसू अवतार दिख रहा है। मनोज ACP अविनाश बन एक बार दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए लौट रहे हैं।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए पोस्टर
For every bad, there is always one badass cop and that's ACP Avinash 😎
— manoj bajpayee (@BajpayeeManoj) April 5, 2024
Watch him in action in #Silence2, premieres 16th April on @zee5 #Silence2OnZEE5@ItsPrachiDesai @sahilwalavaid @Vaquar_Shaikh @ZeeStudios_ @ZEE5India @shariqpatel #AbaanDeohans #KiranDeohans @zee5global… pic.twitter.com/9TXvT85O3d
साइलेंस 2
कब और कहां होगा 'साइलेंस 2' का प्रीमियर?
मनोज ने 'साइलेंस 2' से अपनी पहली झलक साझा करते हुए लिखा, 'हर बुरे के लिए हमेशा एक बदमाश पुलिस वाला होता है और वह है ACP अविनाश।'
'साइलेंस 2' का प्रीमियर 16 अप्रैल से OTT प्लेटफॉर्म ZEE5 पर होगा। फिल्म के पहले भाग को भी आप ZEE5 पर देख सकते हैं।
'साइलेंस 2' का निर्देशन अबन भरूचा देवहंस कर रहे हैं। इस फिल्म में प्राची देसाई, अर्जुन माथुर और बरखा सिंह जैसे कलाकार भी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे।