'द डिप्लोमैट' का ट्रेलर जारी, जॉन अब्राहम का दिखा धांसू अवतार
क्या है खबर?
जॉन अब्राहम पिछली बार फिल्म 'वेदा' में नजर आए थे, जिसमें उनके काम को खूब सराहा गया, लेकिन एक्शन से भरपूर यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरी।
काफी समय से जॉन अपनी आगामी फिल्म 'द डिप्लोमैट' को लेकर चर्चा में बने हुए हैं, जिसके निर्देशन की कमान शिवम नायर ने संभाली है।
यह फिल्म 7 मार्च, 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक देने को तैयार है। अब इससे पहले निर्माताओं ने 'द डिप्लोमैट' का ट्रेलर जारी कर दिया है।
ट्रेलर
सच्ची घटना पर आधारित है कहानी
'द डिप्लोमैट' एक भारतीय राजनयिक के पाकिस्तान से भारतीय लड़की को वापस लाने के प्रयासों की सच्ची कहानी पर आधारित है।
इस फिल्म में जॉन इस्लामाबाद में भारत के पूर्व उप उच्चायुक्त जेपी सिंह की भूमिका में नजर आएंगे। ट्रेलर में जॉन का धांसू अवतार दिखा रहा है। वह जबरदस्त एक्शन करते दिखाई देंगे।
इस फिल्म में सादिया खतीब, रेवती, कुमुद मिश्रा और शारिब हाशमी जैसे कलाकार भी हैं। जॉन ने फिल्म का नाम भूषण कुमार के साथ किया है।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए पोस्ट
Jab har raasta tha band, humaarey Bharat ne ummeed ko zinda rakha. A true story of courage. Watch it unfold on the big screen. #TheDiplomatTrailer out now!
— T-Series (@TSeries) February 14, 2025
🔗- https://t.co/svrnj98vea
Releasing worldwide on 7th March.@TheJohnAbraham @sadiakhateeb #BhushanKumar #KrishanKumar…