Page Loader
'साइलेंस 2' से प्राची देसाई की पहली झलक आई सामने, रिलीज तारीख से भी उठा पर्दा
'साइलेंस 2' से प्राची देसाई की पहली झलक आई सामने (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@prachidesai)

'साइलेंस 2' से प्राची देसाई की पहली झलक आई सामने, रिलीज तारीख से भी उठा पर्दा

Apr 04, 2024
05:24 pm

क्या है खबर?

मनोज बाजपेयी इन दिनों अपनी आगामी फिल्म 'साइलेंस 2' को लेकर चर्चा में हैं। यह फिल्म 2021 में आई फिल्म 'साइलेंस' की दूसरी किस्त है। इस फिल्म में प्राची देसाई, अर्जुन माथुर और बरखा सिंह जैसे कलाकार भी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे। हाल ही में 'साइलेंस 2' का ट्रेलर जारी किया गया, जिसे काफी पसंद किया गया। अब 'साइलेंस 2' से प्राची की पहली झलक सामने आ चुकी है। फिल्म में उनके किरदार का नाम इंस्पेक्टर संजना हैं।

साइलेंस 2

कब और कहां होगा 'साइलेंस 2' का प्रीमियर

ज़ी स्टूडियो ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर पोस्टर साझा करते हुए लिखा, 'यहां तक कि एक महान पुलिसकर्मी को भी मामले को सुलझाने के लिए एक शानदार टीम की आवश्यकता होती है। पेश है एसीपी अविनाश की सबसे भरोसेमंद सहयोगी - इंस्पेक्टर संजना।' 'साइलेंस 2' का प्रीमियर 16 अप्रैल से OTT प्लेटफॉर्म ZEE5 पर होगा। फिल्म के पहले भाग को भी आप ZEE5 पर देख सकते हैं। 'साइलेंस 2' का निर्देशन अबन भरूचा देवहंस कर रहे हैं।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए पोस्टर