
विक्की कौशल की 'द ग्रेट इंडियन फैमिली' की एडवांस बुकिंग शुरू, फिल्म को मिला 'U/A' सर्टिफिकेट
क्या है खबर?
बॉलीवुड अभिनेता विक्की कौशल इन दिनों अपनी आगामी फिल्म 'द ग्रेट इंडियन फैमिली' को लेकर सुर्खियां बटोर रहे हैं। इसमें उनकी जोड़ी पहली बार मानुषी छिल्लर के साथ बनी है।
यह फिल्म 22 सितंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए एकदम तैयार है, जिसकी कहानी कॉमेडी और इमोशन से भरपूर होगी।
इसका निर्देशन विजय शंकर आचार्य द्वारा किया गया है।
अब 'द ग्रेट इंडियन फैमिली' की एडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी है।
द ग्रेट इंडियन फैमिली
फिल्म में नजर आएंगे ये कलाकार
'द ग्रेट इंडियन फैमिली' को सेंसर बोर्ड ने 'U/A' सर्टिफिकेट द्वारा पास कर दिया है, इसका मतलब है कि फिल्म को बच्चे बड़ों की निगरानी में देख सकते हैं।
यह फिल्म महज 1 घंटे 52 मिनट और 17 सेकेंड की होगी।
इसमें मनोज पाहवा, कुमुद मिश्रा, सादिया सिद्दीकी, अलका अमीन और सृष्टि दीक्षित जैसे कलाकार अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे।
आदित्य चोपड़ा 'द ग्रेट इंडियन फैमिली' के निर्माता है तो वहीं फिल्म की कहानी विजय शंकर आचार्य ने लिखी है।
ट्विटर पोस्ट
'द ग्रेट इंडियन फैमिली' की एडवांस बुकिंग शुरू
1 DAY TO GO 🎉 See you and your family tomorrow only at a big screen near you #TheGreatIndianFamily
— Yash Raj Films (@yrf) September 21, 2023
Book your tickets NOW - https://t.co/kQksgza8CS | https://t.co/tQsGX1Amzg #YRF50 pic.twitter.com/WZCjR0sywK