LOADING...
'छावा' के अभिनेता विनीत कुमार सिंह बनने वाले हैं पिता, बोले- हम बहुत खुश हैं
'छावा' के अभिनेता विनीत कुमार सिंह बनने वाले हैं पिता (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@ruchirasinghofficial)

'छावा' के अभिनेता विनीत कुमार सिंह बनने वाले हैं पिता, बोले- हम बहुत खुश हैं

May 01, 2025
09:38 am

क्या है खबर?

जाने-माने अभिनेता विनीत कुमार सिंह इन दिनों जबरदस्त चर्चा में हैं और हों भी क्यों ना उनके लिए यह साल बेहद शानदार गुजर रहा है। 'सुपरबॉयज ऑफ मालेगांव' और जाट' में उनके काम को काफी सराहा गया, वहीं विक्की कौशल की 'छावा' विनीत के करियर के लिए मील का पत्तर साबित हुई है। अब विनीत अपनी निजी जिंदगी को लेकर चर्चा में आ गए हैं। दरअसल, विनीत पिता बनने वाले हैं। उन्होंने खुद इसकी पुष्टि की है।

पुष्टि

मां बनने वाली हैं विनीत की पत्नी 

हिंदुस्तान टाइम्स को दिए इंटरव्यू में विनीत ने बताया कि उनकी पत्नी और अभिनेत्री रुचिरा घोरमारे गर्भवती हैं और वे जल्द मां बनने वाली हैं। विनीत और रुचिरा ने 2021 में शादी की थी और शादी के 4 साल बाद दोनों माता-पिता बनने वाले हैं। खबर की पुष्टि करते हुए विनीत ने कहा, "हम बहुत खुश हैं और अपने बच्चे का इंतजार कर रहे हैं। यह हमारे लिए बिल्कुल नया है। इस वक्त मैं रुचिरा के साथ रहना चाहता हूं।"

बयान

रुचिरा ने जताई खुशी 

रुचिरा ने उत्सुकता जाहिर करते हुए कहा, "मैं बहुत खुश हूं। बहुत कुछ हो रहा है और मेरी भावनाएं पूरी तरह से खत्म हो गई हैं। मैं काम में बहुत व्यस्त रहती हूं, इसलिए मुझे अपने जीवन के इस चरण में काम करने में खुशी हो रही है।" विनीत ने आगे कहा, "मैं रुचिरा का ख्याल रखने की कोशिश करता हूं। जल्दी से जल्दी काम खत्म करके घर जाता हूं। मैं डॉक्टर से मिलने के लिए उसके साथ जाता हूं।"

काम

2021 में की थी शादी

गौरतलब है कि विनीत ने 29 नवंबर, 2021 को अपने प्रमिका रुचिरा से शादी की थी। यह शादी मराठी रीति-रिवाजों से संपन्न हुई थी। दोनों ने अपने परिवार के सदस्यों और करीबी दोस्तों की मौजदूगी में सात फेरे लिए। शादी से पहले विनीत और रुचिरा ने लगभग 8 साल तक एक-दूजे को डेट किया था। बता दें कि विनीत को 'मुक्काबाज' और 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' जैसी फिल्मों में उनके दमदार अभिनय के लिए जाना जाता है।

ट्विटर पोस्ट

विनीत ने रुचिका साझा कीं तस्वीरें