दिलजीत दोसांझ प्रस्तुति देते हुए अचानक मंच पर गिरे, वीडियो हो रहा वायरल
क्या है खबर?
भारतीय सिनेमा के जाने-माने गायक और अभिनेता दिलजीत दोसांझ का एक वीडियो सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
इस वीडियो में दिलजीत को अहमदाबाद में आयोजित एक कॉन्सर्ट में जोरदार प्रस्तुति देते हुए देखा जा सकता है।
वह 'पटियाला पैग' गाना गा रहे थे। हालांकि, इस दौरान वह मंच पर डांस करते-करते अचानक गिर गए, लेकिन दिलजीत ने खुद को संभाल लिया। इसके बाद उन्होंने बीच में ही अपना प्रदर्शन रोक दिया।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए वीडियो
#diljitdosanjh #viralvideo pic.twitter.com/GjU7XTUgma
— Diksha Sharma (@DikshaS17150327) November 21, 2024
वीडियो
प्रशंसकों की मांग पर शुरू किया कार्यक्रम
दिलजीत ने आयोजकों से आग्रह किया और कहा, "आप लोग यहां जो आग लगा रहे हैं, ऐसा मत करो। इससे मंच पर तेल गिर रहा है। इससे मुझे परेशानी हो रही है।"
उन्होंने अपने प्रशंसकों को आश्वस्त करते हुए कहा, "मैं ठीक हूं, मैं ठीक हूं।"
इसके बाद प्रशंसकों की मांग पर दिलजीत ने अपना कार्यक्रम में फिर से शुरू किया।
बता दें दिलजीत पंजाबी फिल्मों के सुपरस्टार अभिनेता, डांसर और मशहूर गायक हैं। वह बॉलीवुड में भी सक्रिय हैं।