
विग्नेश राजा की फिल्म से धनुष की पहली झलक आई सामने, शुरू हो गई शूटिंग
क्या है खबर?
अभिनेता धनुष को पिछली बार फिल्म 'कुबेर' में देखा गया था, जिसमें उन्होंने एक भिखारी की भूमिका निभाई थी। फिल्म में धनुष के काम को काफी सराहा गया था, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर यह कुछ खास कमाल नहीं दिखा सकी। आने वाले समय में धनुष कई बेहतरीन फिल्मों में नजर आएंगे। इन्हीं में एक निर्देशक विग्नेश राजा की फिल्म भी है, जिसका अस्थायी नाम फिलहाल 'D54' रखा गया है। अब 'D54' से धनुष की पहली झलक सामने आ गई है।
झलक
फिल्म की शूटिंग शुरू
सामने आए पोस्टर में धनुष का धांसू अवतार दिख रहा है। निर्माताओं ने लिखा, 'कभी-कभी खतरनाक बने रहना ही जीवित रहने का एकमात्र तरीका होता है।' फिल्म की शूटिंग 10 जुलाई से शुरू हो गई है। इसके अलावा धनुष के पास फिल्म 'इडली कढ़ाई' है, जो 1 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। धनुष फिल्म 'तेरे इश्क में' में नजर आएंगे, जिसके निर्देशन की कमान आनंद एल राय ने संभाली है। इसमें उनकी जोड़ी कृति सैनन के साथ बनी है।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए पोस्टर
Sometimes staying dangerous is the only way to stay alive.#D54 starring @dhanushkraja - On floors from today. Produced by @IshariKGanesh @VelsFilmIntl
— Think Studios (@ThinkStudiosInd) July 10, 2025
A film by @vigneshraja89 💥
A @gvprakash Musical 🎶@ThinkStudiosInd@alfredprakash17 @thenieswar@ksravikumardir pic.twitter.com/CyGZH3LuQV