
धनुष ने इन फिल्मों से जीते दिल, किसी की भी IMDb रेटिंग 8 से कम नहीं
क्या है खबर?
अभिनेता धनुष की गिनती भारतीय सिनेमा के बेहतरीन कलाकारों में होती है। वह कई अलग-अलग भाषाओं की फिल्मों में अपने अभिनय का दमखम दिखा चुके हैं। न सिर्फ दक्षिण भारतीय सिनेमा, बल्कि बॉलीवुड में भी धनुष की अच्छी-खासी फैन फॉलोइंग है। धनुष अब जल्द ही भारत के 11वें राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम का जीवन पर्दे पर साकार करते दिखेंगे। आइए इस बीच उनके अब तक के सबसे बेहतरीन किरदारों पर नजर डालते हैं।
#1
'असुरन'
इस फिल्म में धनुष ने एक ऐसे पिता की भूमिका निभाई, जो अपने बेटे को बचाने के लिए परिवार संग गांव छोड़कर भाग जाता है। उन्होंने इसमें छोटी जाति के किसान की भूमिका निभाई थी, जिसका बेटा एक रसूख वाले ऊंची जाति के शख्स की हत्या कर देता है। अमेजन प्राइम वीडियो पर मौजूद इस फिल्म में अपने जबरदस्त अभिनय के लिए उन्हें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार भी मिला था। फिल्म को इंटरनेट मूवी डाटाबेस (IMDb) पर 8.4 रेटिंग मिली है।
#2
'आदुकलम'
'आदुकलम' में दक्षिण भारत के एक ऐसे गांव की कहानी दिखाई गई है, जहां मुर्गों को लड़ाई के लिए इस्तेमाल करना जीवन का एक तरीका है और कई लोगों के लिए सम्मान का विषय है। धनुष के साथ तापसी पन्नू ने इस फिल्म में अहम भूमिका निभाई थी। 10 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म ने 30 करोड़ रुपये कमाए थे। सन NXT पर मौजूद इस फिल्म को IMDb पर 8.1 रेटिंग दी गई है।
#3
'वाडा चेन्नई'
धनुष ने अपने करियर में कई बेहतरीन फिल्में कीं, जिनमें से एक 'वाडा चेन्नई' भी है। इस फिल्म की कहानी एक ऐसे कैरम खिलाड़ी की है, जो जुर्म की दुनिया में कदम रखता है और 2 प्रतिद्वंदी गुंडाें के बीच एक गैंगवार में न चाहते हुए भी शामिल हो जाता है। IMDb पर 8.4 रेटिंग वाली इस फिल्म के लिए धनुष ने SIIMA से लेकर फिल्मफेयर पुरस्कार तक अपने नाम किया था। यह फिल्म अमेजन प्राइम वीडियो पर मौजूद है।
#4 और #5
'पुधुपेट्टई' और 'कर्णन'
क्राइम एक्शन फिल्म 'पुधुपेट्टई' में भी अपने दमदार अभिनय के लिए धनुष ने दर्शकों के साथ-साथ समीक्षकों का दिल भी जीत लिया था। IMDb पर इसे 8.4 रेटिंग मिली है। दूसरी ओर धनुष की फिल्म 'कर्णन' अप्रैल, 2021 में रिलीज हुई थी। कोरोना महामारी के बावजूद इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई की थी। जातिवाद पर कटाक्ष करती उनकी इस फिल्म को IMDb पर 8.0 रेटिंग मिली है। ये दोनों ही फिल्में अमेजन प्राइम वीडियो पर हैं।