
इलैयाराजा की बायोपिक में नजर आएंगे धनुष, जानिए कब रिलीज होगी फिल्म
क्या है खबर?
पिछले कुछ वक्त से ऐसी चर्चा है दक्षिण भारतीय सिनेमा के जाने-माने अभिनेता धनुष महान संगीतकार उस्ताद इलैयाराजा की बोयपिक में नजर आएंगे।
अब इस खबर का आधिकारिक ऐलान हो गया है। धनुष इलैयाराजा की जिंदगी को बड़े पर्दे पर उतारने के लिए एकदम तैयार है।
फिल्म की शूटिंग अगले साल के मध्य में शुरू होगी तो वहीं यह फिल्म 2025 में सिनेमाघरों में दस्तक दे सकती है।
फिल्म के निर्देशन का जिम्मा आर बाल्की को सौंपा जा सकता है।
रिपोर्ट
कौन हैं इजैयाराजा?
इलैयाराजा की बायोपिक का निर्माण युवान शंकर राजा करेंगे, जो इलैयाराजा के बेटे हैं।
महान संगीतकार उस्ताद इलैयाराजा भारतीय सिनेमा के अब तक के सबसे अनुभवी संगीतकारों में से एक हैं। इलैयाराजा ने अपना करियर 1976 में शुरु किया था।
उन्होंने अपने 5 दशकों के करियर के दौरान 1,000 से अधिक फिल्मों के लिए 7,000 से अधिक गानों की रचना की है।
2010 में इलैयाराजा को भारत सरकार द्वारा पद्म भूषण और 2018 में पद्म विभूषण से सम्मानित किया गया।
ट्विटर पोस्ट
इलैयाराजा की बायोपिक में नजर आएंगे धनुष
Filming for the much-anticipated Official Biopic based on the life and times of the Music Maestro, Isaignani #ILAIYARAAJA with the very versatile and talented #Dhanush portraying the legendary composer on screen to commence on October 2024.
— Manobala Vijayabalan (@ManobalaV) November 10, 2023
Film will… pic.twitter.com/9sS8n4NfVc
धनुष
ये है धनुष की आगामी फिल्म
मौजूदा वक्त में धनुष अपनी आगामी फिल्म 'कैप्टन मिलर' को लेकर चर्चा में हैं। इसका निर्देशन अरुण मथेश्वरन ने किया है।
फिल्म में प्रियंका अरुल मोहन, शिव राजकुमार, सुदीप किशन, जॉन कोककेन और एडवर्ड सोनेनब्लिक जैसे कलाकार भी नजर आएंगे।
'कैप्टन मिलर' पहले 15 दिसंबर, 2023 को रिलीज होने वाली थी, लेकिन अब फिल्म की रिलीज को पोंगल 2024 तक के लिए टाल दिया गया है।
फिल्म का निर्माण सत्य ज्योति फिल्म्स द्वारा किया गया है