
लॉस एंजिल्स के विलमिंगटन में सुरंग ढहने से अंदर फंसे 31 मजदूर, सुरक्षित बचाया गया
क्या है खबर?
अमेरिका में लॉस एंजिल्स शहर के विलमिंगटन में एक औद्योगिक सुरंग ढहने से 31 मजदूर फंस गए। हालांकि, सभी को सुरक्षित बचा लिया गया। लॉस एंजिल्स अग्निशमन विभाग ने बताया कि हादसा बुधवार रात करीब 8 बजे लॉस एंजिल्स एफ्लुएंट आउटफॉल टनल परियोजना में हुआ, जिसे लॉस एंजिल्स काउंटी सैनिटेशन डिस्ट्रिक्ट द्वारा कमीशन किया गया था। यहां क्रेन की मदद से मजदूरों को आठ-आठ के समूहों में बाहर लाया गया। किसी के घायल होने की सूचना नहीं है।
हादसा
बचाव कार्य में लगे थे 100 कर्मी
क्लियरवाटर परियोजना में नई सुरंग को संयुक्त जल प्रदूषण नियंत्रण संयंत्र से उपचारित, स्वच्छ अपशिष्ट जल को समुद्र तक ले जाने के लिए डिजाइन किया गया है। 2019 के अंत में परियोजना का निर्माण शुरू हुआ था, जिसके बाद यह पहली बड़ी दुर्घटना है। सुरंग बनाने का काम 2021 में शुरू हुआ था। मजदूरों को बचाने के लिए 100 से अधिक लॉस एंजिल्स अग्निशमन विभाग के कर्मियों को तैनात किया गया था, जिसमें अनुभवी और प्रशिक्षित लोग थे।
ट्विटर पोस्ट
मेयर ने बचाव कर्मियों से मुलाकात की
LAFD has just reported that all workers who were trapped in the tunnel in Wilmington are now out and accounted for.
— Mayor Karen Bass (@MayorOfLA) July 10, 2025
I just spoke with many of the workers who were trapped. Thank you to all of our brave first responders who acted immediately. You are L.A.'s true heroes. pic.twitter.com/6hdAwbH1MI