
दीपिका पादुकोण अब अल्लू अर्जुन संग मचाएंगी धमाल, हुई एटली की 800 करोड़ी फिल्म में एंट्री
क्या है खबर?
एक ओर चर्चा है कि दीपिका पादुकोण ने संदीप रेड्डी वांगा की बड़ी फिल्म 'स्पिरिट' छोड़ दी है, जिसमें उनकी जोड़ी एक बार फिर प्रभास के साथ बनने वाली थी, वहीं दूसरी ओर खबर है कि दीपिका की साउथ के दूसरे मशहूर निर्देशक एटली की फिल्म में एंट्री हो गई है।
ये वही फिल्म है, जिसके हीरो अल्लू अर्जुन हैं। यह पहला मौका होगा, जब अल्लू और दीपिका पर्दे पर साथ-साथ नजर आएंगे।
इंतजार
पूरी हुई दीपिका की तलाश
पीपिंगमून के मुताबिक, अल्लू और दीपिका लंबे समय से साथ काम करने की सोच रहे थे। दोनों ने ही एक-दूसरे के साथ फिल्म करने की मंशा जाहिर की थी। अब उनकी यह दिली तमन्ना पूरी हो गई है।
मां बनने के बाद दीपिका ब्रेक पर थीं और अपनी वापसी के लिए जिस तरह के दमदार प्रोजेक्ट की उन्हें तलाश थी, वो अल्लू की इस फिल्म पर आकर खत्म हुई है। फिल्म के लिए दीपिका को मोटी रकम मिल रही है।
तैयारी
'किंग' के बाद एटली की फिल्म में जुटेंगी दीपिका
दीपिका ने मां बनने के बाद अब तक केवल 2 फिल्में साइन की हैं। एक शाहरुख खान की 'किंग', जिसकी बीते दिन मुंबई में शूटिंग शुरू हुई है और दूसरी एटली की फिल्म।
'किंग' का काम पूरा करने के बाद वह एटली की फिल्म की शूटिंग शुरू करेंगी। जुलाई-अगस्त में शूट शुरू होने की उम्मीद है।
फिल्म में 3 अभिनेत्रियां नजर आने वाली हैं। दीपिका के अलावा इसमें जाह्नवी कपूर और मृणाल ठाकुर को कास्ट किया गया है।
बजट
भारी-भरकम बजट में बन रही फिल्म
चर्चा है कि सन पिक्चर्स के साथ मिलकर बन रही एटली की यह सुपरहीरो फिल्म बड़े स्तर पर बनेगी।
एटली की इस फिल्म का बजट करीब 800 करोड़ रुपये बताया जा रहा है।
इसमें से 200 करोड़ रुपये फिल्म के प्रोडक्शन पर खर्च किए जाएंगे और 250 करोड़ रुपये VFX पर।
अल्लू 175 करोड़ रुपये के आसपास फीस ले रहे हैं, साथ ही फिल्म के मुनाफे में हिस्सेदारी, वहीं एटली की फीस 100 करोड़ रुपये बताई जा रही है।
सहयोग
एटली के साथ पहले भी काम कर चुकीं दीपिका
दीपिका पहली बार इस फिल्म के जरिए एटली के साथ काम नहीं कर रही हैं।
इससे पहले उन्हें उनकी फिल्म 'जवान' में देखा गया था, जिसके हीरो शाहरुख खान थे। इस फिल्म में दीपिका ने शाहरुख की पत्नी और मां का किरदार निभाया था और अपनी दोहरी भूमिका के लिए उन्होंने खूब वाहवाही लूटी थी।
फिल्म ने न सिर्फ देश, बल्कि दुनियाभर में ताबड़तोड़ कमाई की थी।
'जवान' ने 1,000 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार किया था।