भारत के 'रीसायकल मैन' बिनीश देसाई पर बनेगी बायोपिक, मेकर्स ने की घोषणा
5 जून को ही दुनियाभर में विश्व पर्यावरण दिवस मनाया गया। इसका मकसद पर्यावरण के प्रति लोगों को जागरूक करना है। पर्यावरण को सुरक्षित रखकर ही हम धरती पर बेहतर जीवन की कल्पना कर सकते हैं। इस खास अवसर पर मशहूर पर्यावरणविद बिनीश देसाई पर बायोपिक बनाने की घोषणा की गई है। बता दें कि बिनीश को 'रीसायकल मैन' के नाम से जाना जाता है। उनकी बायोपिक में उनके जीवन के सफर को दिखाया जाएगा।
प्रोडक्शन कंपनी NH स्टूडियोज ने की घोषणा
विश्व पर्यावरण दिवस पर प्रोडक्शन कंपनी NH स्टूडियोज ने बिनीश पर बायोपिक बनाने का ऐलान किया है। इस प्रोडक्शन कंपनी ने फीचर फिल्म बनाने के अधिकार हासिल कर लिए हैं। फिलहाल फिल्म के नाम की घोषणा नहीं की गई है। मेकर्स इस बायोपिक के लिए निर्देशक की तलाश में जुटे हैं। बिनीश युवा पर्यावरणविद हैं, इसलिए उनके किरदार को अदा करने के लिए किसी युवा अभिनेता को कास्ट किया जाएगा।
NH स्टूडियोज के श्रेयंस हीरावत ने कही ये बात
NH स्टूडियोज के श्रेयंस हीरावत ने कहा, "यह फिल्म हमारे ग्रह को बचाने की दिशा में एक युवा व्यक्ति की यात्रा के बारे में है। इसमें नई पीढ़ी के लिए एक प्रेरणा है कि कोई भी, किसी भी उम्र में, बिना किसी साधन के, सबसे दूरस्थ स्थान से सपनों को कैसे पूरा कर सकता है।" फिल्म में बिनीश के बचपन से लेकर अब तक के सफर को दिखाया जाएगा। पर्यावरण को बचाने की दिशा में उनकी यात्रा वाकई रोमांचकारी है।
बायोपिक को लेकर क्या बोले पर्यावरणविद बिनीश?
पर्यावरणविद बिनीश का मानना है कि यह फिल्म युवा पीढ़ी को प्रेरित करेगी। उन्होंने अपना अनुभव साझा करते हुए कहा, "जीवन का अर्थ असफलताओं का सामना करना है और उनसे सीखकर तमाम बाधाओं को दूर करते हुए अपने सपनों को साकार करना है। मेरे जीवन का सफर मैंने जो हासिल किया है, उसके बारे में नहीं है बल्कि उन चुनौतियों, असफलताओं और बाधाओं के बारे में है, जिनका सामना मैंने किया है।"
न्यूजबाइट्स प्लस
दिलचस्प बात यह है कि इस बायोपिक को प्रोडक्शन यूनिट ने जीरो कार्बन उत्सर्जन के साथ शूट करने का फैसला किया है। उन्होंने नो वेस्ट पॉलिसी के साथ सेट पर सस्टेनेबिलिटी के उपाय भी किए हैं, जिसे बिनीश के मार्गदर्शन में डिजाइन किया गया है।
'रीसायकल मैन' बिनीश देसाई के बारे में जानिए
बिनीश को भारत का रीसायकल मैन इसलिए कहा जाता है क्योंकि वे अपशिष्ट पदार्थों को फिर से इस्तेमाल करके उपयोगी चीजें बनाते हैं। बिनीश बीड्रीम (BDream) नामक कंपनी के संस्थापक हैं। वह इंडस्ट्रियल वेस्ट को सस्टेनेबल बिल्डिंग मटीरियल बनाने के लिए टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करते हैं। उन्होंने पेपर मिल से निकलने वाले कचरे को रीसायकल करके पी-ब्लॉक ईंट बनाया। उन्होंने इस्तेमाल किए हुए मास्क, ग्लव्स और PPE किट्स से भी पी-ब्लॉक ईंट इजाद की।