क्या आप जानते हैं? 'जंजीर' के लिए पहली पसंद नहीं थे अमिताभ बच्चन
सदी के महानायक अमिताभ बच्चन ने यूं तो कई फिल्मों में काम किया, लेकिन असल पहचान उन्हें 'जंजीर' से ही मिली। 1973 में रिलीज हुई इस फिल्म ने उन्हें बॉलीवुड का 'एंग्री यंग मैन' बना दिया। लोग उन्हें इसी नाम से पुकारने लगे। इस फिल्म का निर्देशन प्रकाश मेहरा ने किया था। लेकिन क्या आप जानते हैं कि अमिताभ इस फिल्म के लिए मेकर्स की पहली पसंद नहीं थे? आइए आपको बताते हैं पूरा किस्सा।
डेट्स की कमी के कारण फिल्म का हिस्सा नहीं बन पाए धर्मेंद्र
टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए इंटरव्यू में प्रकाश के बेटे पुनीत ने बताया कि 'जंजीर' के लिए अमिताभ पहली पसंद नहीं थे। उन्होंने कहा कि इस फिल्म की स्क्रिप्ट अभिनेता धर्मेंद्र को बहुत पसंद आई थी। वह ही फिल्म की स्क्रिप्ट लेकर प्रकाश के पास पहुंचे थे। पुनीत की मानें तो धर्मेंद्र ही इस फिल्म में प्रकाश के साथ काम करने वाले थे। डेट्स की कमी के कारण धर्मेंद्र के खाते से फिल्म निकल गई।
अमिताभ से पहले इन कलाकारों को भी मेकर्स ने किया था अप्रोच
धर्मेंद्र को तो प्रकाश फिल्म में शामिल नहीं कर पाए, लेकिन उन्होंने इसकी स्क्रिप्ट उनसे 3,500 रुपये में खरीद ली थी। इसके बाद फिल्म के लीड कलाकार की कास्टिंग शुरू हुई। प्रकाश ने सबसे पहले राज कुमार को अप्रोच किया था, जो इसे हैदराबाद में शूट करना चाहते थे। इसके कारण उनका पत्ता कट गया। देव आनंद को फिल्म में गाने चाहिए थे, जिसके कारण मेकर्स से उनकी बात नहीं बन पाई।
कैसे अमिताभ के खाते में आई 'जंजीर'?
पुनीत ने बताया कि दिवंगत अभिनेता प्राण ने उनके पिता प्रकाश को फिल्म 'बॉम्बे टू गोवा' देखने का सुझाव दिया। उनके सुझाव पर अमल करते हुए प्रकाश यह फिल्म देखने के लिए चले गए। इस वाकया का जिक्र करते हुए पुनीत ने कहा, "मेरे पिता एक सीन देखते हुए उछल पड़े। फिल्म में अमिताभ का एक सीन चल रहा था, जिसे देखकर निर्देशक खुशी से चिल्लाए और बोले 'मिल गया'।" इस प्रकार फिल्म में अमिताभ की कास्टिंग हुई।
अमिताभ के डायलॉग और अंदाज के लिए जानी जाती है फिल्म
'जंजीर' एक एक्शन ड्रामा फिल्म है, जिसमें अमिताभ ने शानदार अभिनय किया था। फिल्म में उनके डायलॉग और बॉडी लैंग्वेज को खूब पसंद किया गया था। फिल्म से अमिताभ का यह डायलॉग काफी लोकप्रिय हुआ, "जब तक बैठने को ना कहा जाए, शराफत से खड़े रहो। ये पुलिस स्टेशन है, तुम्हारे बाप का घर नहीं।" फिल्म में शेर खान बने प्राण से अमिताभ की झड़प काफी पसंद की गई थी। जया बच्चन भी इस फिल्म का हिस्सा थीं।
न्यूजबाइट्स प्लस
'जंजीर' में अमिताभ के शामिल करने से कई लोग प्रकाश से खुश नहीं थे। बड़े कद के कारण लोग फिल्म के लिए अमिताभ को परफेक्ट नहीं मान रहे थे। ये अलग बात है कि इस फिल्म के जरिए अमिताभ ने एक अमिट लकीर खींच दी।