वकील सतीश मानशिंदे की मांग, आर्यन की ही तरह रिया चक्रवर्ती मामले में भी बने SIT
क्रूज-ड्रग मामले में आर्यन खान को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) की क्लीन चिट मिलने के बाद वकील सतीश मानशिंदे ने रिया चक्रवर्ती ड्रग मामले में भी ऐसी ही जांच करने की मांग की है। उनका कहना है कि आर्यन की ही तरह रिया के पास से भी कोई ड्रग बरामद नहीं हुआ था। ऐसे में इस मामले का सच भी सामने आना चाहिए। उन्होंने NCB से इस मामले की जांच के लिए भी SIT बनाने की मांग की है।
क्या था क्रूज ड्रग मामला?
NCB ने पिछले साल अक्टूबर में मुंबई में एक क्रूज पर छापा मार आर्यन खान समेत कई आरोपियों को हिरासत में लिया था। आर्यन के साथ उनके दोस्त अरबाज मर्चेंट और मुनमुन धमेचा भी गिरफ्तार किए गए थे। जांच के लिए NCB द्वारा एक SIT गठित की गई, जिसको आर्यन के खिलाफ कोई सबूत नहीं मिले। क्रूज पर आर्यन के पास से ड्रग्स नहीं मिले थे। ऐसे में करीब सात महीने बाद NCB ने आर्यन को क्लीन चिट दे दी।
रिया मामले में ऐसे हुई थी NCB की एंट्री
जून 2020 में अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की खुदकुशी मामले में पुलिस रिया चक्रवर्ती से पूछताछ कर रही थी। रिया पर सुशांत को ड्रग्स देने का आरोप लगा था। इसको लेकर कुछ व्हाट्सऐप चैट्स लीक हुए थे जिसके बाद मामले में NCB की एंट्री हुई। NCB ने रिया और उनके भाई शौविक को गिरफ्तार किया था, जो जेल में भी रहे। NCB ने दीपिका पादुकोण, सारा अली खान, रकुलप्रीत सिंह को भी पूछताछ के लिए बुलाया था।
रिया के पास नहीं मिले थे ड्रग्स
सतीश कहते हैं कि NCB के DG एसएन प्रधान ने कहा है कि व्हाट्सऐप चैट्स को कोर्ट में सबूत की तरह नहीं देखा जा सकता है। रिया के पास कोई ड्रग बरामद नहीं हुआ था और न ही उनकी किसी तरह की जांच की गई थी। ऐसे में इस मामले में भी SIT का गठन करके सच सामने लाना चाहिए। ई-टाइम्स के अनुसार सतीश ने कहा है कि वह केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री ऑफिस से इसके लिए मांग करेंगे।
NCB पर बरसे सतीश
सतीश ने आर्यन मामले में SIT बनाने के लिए DG प्रधान की तारीफ की है। उन्होंने कहा कि सिर्फ रिया ही नहीं, दीपिका, सारा और रकुलप्रीत के मामले में भी ऐसी ही जांच होनी चाहिए। आर्यन के मामले में जांच करने वाले अधिकारी ही रिया का केस भी देख रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि NCB अपनी लोकप्रियता के लिए, बिना जांच के ही स्टार्स को मामले में घसीट लेती है। एसएन प्रधान को इसकी जांच करनी चाहिए।
न्यूजबाइट्स प्लस
सतीश मानशिंदे जाने-माने वकील हैं जो कई बॉलीवुड सिलेब्रिटीज का पक्ष रख चुके हैं। मानशिंदे ने हिट एंड रन केस में सलमान खान और 1993 ब्लास्ट केस में संजय दत्त का बचाव किया था। रिपोर्ट्स हैं कि मानशिंदे की फीस दस लाख रुपये प्रतिदिन है।