Page Loader
अक्षय कुमार की 'हाउसफुल 5' का ट्रेलर कब होगा रिलीज? निर्माताओं ने किया ऐलान 
अक्षय कुमार की 'हाउसफुल 5' का ट्रेलर कब होगा रिलीज? (तस्वीर: एक्स/@akshaykumar)

अक्षय कुमार की 'हाउसफुल 5' का ट्रेलर कब होगा रिलीज? निर्माताओं ने किया ऐलान 

May 26, 2025
02:20 pm

क्या है खबर?

काफी समय से अक्षय कुमार फिल्म 'हाउसफुल 5' को लेकर चर्चा में बने हुए हैं, जिसके निर्देशन की कमान तरुण मनसुखानी ने संभाली है। उनकी यह फिल्म 6 जून, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। साजिद नाडियाडवाला इस फिल्म का निर्माण अपने प्रोडक्शन हाउस 'नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट' के बैनर तले कर रहे हैं। अब 'हाउसफुल 5' के ट्रेलर की रिलीज तारीख से पर्दा उठ गया है। आइए जानें इस फिल्म का ट्रेलर कब आएगा।

हाउसफुल 5

फिल्म में नजर आएंगे ये कलाकार 

'हाउसफुल 5' का ट्रेलर 27 जून को रिलीज किया जाएगा। अक्षय के अलावा इस फिल्म में रितेश देशमुख, अभिषेक बच्चन, संजय दत्त, जैकलीन फर्नांडिस, श्रेयस तलपड़े और नोरा फतेही जैसे कलाकार भी नजर आएंगे। फरदीन खान, नाना पाटेकर, डिनो मोरिया, नरगिस फाखरी, सोनम बाजवा, चित्रांगदा सिंह, चंकी पांडे और जॉनी लीवर भी इस फिल्म में अपनी अदाकारी का तड़का लगाते हुए दिखाई देंगे। 'हाउसफुल 5' कॉमेडी फ्रैंचाइजी 'हाउसफुल' की पांचवीं किस्त है, जिसका दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए पोस्ट

जानकारी

साजिद ने किया इन फिल्म का निर्माण

साजिद नाडियाडवाला का प्रोडक्शन हाउस 'नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट' अब 75 साल का हो गया है। इस मौके पर उन्होंने नया लोगो लॉन्च किया है। इस प्रोडक्शन हाउस के तहत साजिद ने 'जुड़वा', 'किक', 'हाउसफुल', 'छिछोरे' और 'चंदू चैंपियन' जैसी फिल्मों का निर्माण किया है।