'सिकंदर' बन दर्शकों को रुलाएंगे सलमान खान, साजिद नाडियाडवाला की पत्नी ने किया खुलासा
पिछले काफी समय से सलमान खान फिल्म 'सिकंदर' को लेकर चर्चा में हैं। एआर मुरुगादॉस की इस फिल्म का जिस दिन से ऐलान हुआ है उसी दिन से दर्शक इससे जुड़े हर खबर पर नजर बनाए हुए हैं। जहां पहले खबर आई थी कि फिल्म की शूटिंग शुरू हो गई है, वहीं अब फिल्म निर्माता साजिद नाडियाडवाला की पत्नी वर्धा नाडियाडवाला ने इसको लेकर नई जानकारी साझा की। वर्धा ने दावा किया कि यह एक बेहद खूबसूरत फिल्म होगी।
'सिकंदर' की कहानी सुनाते वक्त भावुक हुए साजिद- वर्धा
कनेक्ट मीडिया नेटवर्क से वर्धा ने साझा किया कि साजिद ने जब उन्हें 'सिकंदर' की कहानी सुनाई थी तब वह भावुक हो उठे थे। उन्होंने कहा, "यह एक खूबसूरत फिल्म होगी। जब साजिद कोई कहानी सुनाते हैं, तो वह उसे सच में महसूस करते हैं। जब उन्होंने मुझे कहानी सुनाई, तो वह खुद रो रहे थे और मैं भी रो रही थी। ऐसा ही 'किक' के दौरान हुआ था। 'किक' के कुछ हिस्से आपकी आंखों में आंसू ला सकते हैं।"
वर्धा ने की मुरुगादॉस की प्रशंसा
वर्धा ने 'सिकंदर' के निर्देशक मुरुगादॉस के बारे में बात करते हुए उनकी प्रशंसा की। उन्होंने कहा, "मैं मुरुगादॉस से कई बार मिल चुकी हूं और इन लोगों को देखती रही हूं। आमतौर पर, वे हमेशा मुस्कुराते रहते हैं, लेकिन जब वे फिल्मों और इस तरह की चीजों के बारे में बात करना शुरू करते हैं, तो वे मुझे बिल्कुल अलग व्यक्ति लगते हैं। उनमें बिल्कुल साजिद की तरह परिवर्तन आता है।"
क्या है मुरुगादॉस की काबिलियत?
वर्धा ने कहा कि उन्हें यकीन है कि जब मुरुगादॉस, सलमान को 'सिकंदर' में निर्देशित करेंगे तो उन्हें सेट पर देखना रोमांचक होगा। उनके अनुसार निर्देशक के रूप में उन्हें वह मिल जाता है, जो वह अभिनेताओं के अंदर देखना चाहते हैं। वर्धा ने कहा कि यह मुरुगादॉस की काबिलियत है कि वह हमेशा अपने मन सवरूप कलाकार से अभिनय कराने में सफल रहते हैं। वह बोलीं, "मुझे यकीन है कि मुरुगादॉस और सलमान साथ में शानदार काम करेंगे।"
ईद, 2025 में रिलीज होगी 'सिकंदर'
मुरुगादॉस के निर्देशन में बन रही इस फिल्म में सलमान के साथ अभिनेत्री रश्मिका मंदाना नजर आएंगी और यह पहला मौका होगा, जब ये दोनों कलाकार पर्दे पर साथ दिखाई देंगे। खबरों के मुताबिक, प्रभास की फिल्म 'बाहुबली' में 'कटप्पा' का किरदार निभाने वाले सत्यराज फिल्म में सलमान को टक्कर देते दिखेंगे। दावा किया जा रहा है कि 'सिकंदर' की शूटिंग शुरू हो चुकी है। यह फिल्म ईद, 2025 के मौके पर रिलीज होगी।