कार्तिक आर्यन ने की निर्माता साजिद नाडियाडवाला की तारीफ, खुद तो बताया भाग्यशाली
कार्तिक आर्यन मौजूदा वक्त में अपनी आने वाली फिल्म 'चंदू चैंपियन' को लेकर चर्चा में हैं, जिसके निर्देशन की कमान कबीर खान ने संभाली है। साजिद नाडियाडवाला इस फिल्म के निर्माता हैं। 'सत्यप्रेम की कथा' के बाद कार्तिक और साजिद के बीच 'चंदू चैंपियन' दूसरा सहयोग है। 'सत्यप्रेम की कथा' बीते साल 29 जून को रिलीज हुई थी। हाल ही में एक कार्यक्रम में कार्तिक ने साजिद की जमकर तारीफ की और उनके साथ काम करने का अनुभव साझा किया।
साजिद सर जैसा कोई नहीं कर सकता- कार्तिक
कार्तिक ने कहा, "मैं बहुत भाग्यशाली हूं। मैंने साजिद सर के साथ 'सत्यप्रेम की कथा' की थी। वह अपनी फिल्मों को बहुत बड़े पैमाने पर बनाते है। साजिद सर अपनी फिल्मों को लेकर बहुत जुनूनी है। उन्होंने 'चंदू चैंपियन' पर भी खूब मेहनत की है।" उन्होंने आगे कहा, "मुझे लगता है कि कोई और ऐसा नहीं कर सकता था, जो साजिद सर ने 'चंदू चैंपियन' के लिए किया। मैं इसके लिए वास्तव में आपका बहुत आभारी हूं।"
14 जून को रिलीज होगी 'चंदू चैंपियन'
'चंदू चैपियन' फ्रीस्टाइल तैराकी में भारत के पहले पैरालंपिक स्वर्ण पदक विजेता मुरलीकांत पेटकर के जीवन को पर्दे पर लाने के लिए पूरी तरह से तैयार है। कार्तिक ने फिल्म में मुरलीकांत का किरदार निभाया है। यह फिल्म 14 जून, 2024 को सिनेमाघरों में दस्तक देने को तैयार है। भुवन अरोड़ा और पलक लालवानी भी इस फिल्म में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते नजर आएंगे। हाल ही में 'चंदू चैंपियन' का ट्रेलर रिलीज हुआ था, जिसमें कार्तिक की कड़ी मेहनत साफ दिखी।