बेटे अभिषेक बच्चन को 'कौन बनेगा करोड़पति 16' में बुलाकर पछताए अमिताभ बच्चन, जानिए वजह
क्या है खबर?
सदी के महानायक अमिताभ बच्चन इन दिनों अपने लोकप्रिय क्विज शो 'कौन बनेगा करोड़पति 16' की मेजबानी कर रहे हैं।
शो के आने वाला एपिसोड बेहद खास और पारिवारिक होने वाला है, क्योंकि सेट पर बिग बी के बेटे और अभिनेता अभिषेक बच्चन बतौर मेहमान पहुंचने वाले हैं।
अभिषेक अपनी आगामी फिल्म 'आई वांट टू टॉक' का प्रचार करते नजर आएंगे, लेकिन प्रोमो देखकर ऐसा लग रहा है कि अमिताभ अपने बेटे को शो पर बुलाकर पछता रहे हैं।
वीडियो
अभिषेक ने की अमिताभ की नकल
सोनी टीवी ने अपने एक्स हैंडल पर 'कौन बनेगा करोड़पति 16' का प्रोमो साझा किया है। इसमें अभिषेक अपने पिता के सामने हॉट सीट पर बैठे हुए नजर आ रहे हैं।
अभिषेक ने कहा, "पापा अपने परिवार के साथ घर पर खाना खाते समय भी '7 करोड़' चिल्लाने से खुद को रोक नहीं पाते।"
इसके बाद अमिताभ कहते हैं, "गलती कर दी इनको बुला कर।"
एपिसोड को आप 22 नवंबर को रात 9 बजे सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन पर देख पाएंगे।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए प्रोमो
AB aur Junior AB ne saath milkar laga diye 7-Crore Chand 💫 🤩
— sonytv (@SonyTV) November 14, 2024
Dekhiye #KaunBanegaCrorepati, 22nd Nov raat 9 baje sirf #SonyEntertainmentTelevision par.@amitabhbachchan @juniorbachchan#KBConSonyTV #KBC16 #KBC2024 #SonyTV #KBC pic.twitter.com/RJMG8bQyCf