'चंदू चैंपियन': कार्तिक आर्यन ने मुरलीकांत पेटकर के साथ देखी फिल्म, साझा किया वीडियो
क्या है खबर?
दर्शक पिछले लंबे वक्त से कबीर खान के निर्देशन में बनी फिल्म 'चंदू चैंपियन' की रिलीज का इंतजार कर रहे हैं।
इस फिल्म में कार्तिक आर्यन मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। यह फिल्म भारत के पहले पैरालंपिक स्वर्ण पदक विजेता मुरलीकांत पेटकर पर आधारित है।
निर्माताओं ने 'चंदू चैंपियन' की स्क्रीनिंग का आयोजन किया, जहां कार्तिक ने मुरलीकांत के साथ बैठकर यह फिल्म देखी।
कार्तिक ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर एक भावुक कर देने वाला वीडियो साझा किया है।
वीडियो
14 जून को रिलीज होगी फिल्म
वीडियो में मुरलीकांत फिल्म देखने के बाद काफी भावुक होते हुए नजर आ रहे हैं।
कार्तिक ने लिखा, 'चंदू चैंपियन की पहली स्क्रीनिंग असली चैंपियन के साथ। सम्मान, खुशी और आंसुओं से भरी एक शाम। वह आदमी जिसने आत्मसमर्पण करने से इनकार कर दिया, श्री मुरलीकांत पेटकर।'
'चंदू चैंपियन' 14 जून, 2024 को सिनेमाघरों में दस्तक देने को तैयार है।
साजिद नाडियाडवाला इस फिल्म के निर्माता हैं। 'सत्यप्रेम की कथा' के बाद कार्तिक-साजिद के बीच 'चंदू चैंपियन' दूसरा सहयोग है।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए वीडियो
First screening of Chandu Champion with the Man himself🙏
— Kartik Aaryan (@TheAaryanKartik) June 12, 2024
An evening filled with honor, joy and tears with THE REAL CHAMPION❤️
The Man Who Refused To Surrender, MR MURLIKANT PETKAR 🙏#ChanduChampion 2 Days to Go 🇮🇳👊🏻#KabirKhan #SajidNadiadwala
@ipritamofficial @sudeepdop… pic.twitter.com/XMuBkSqqde