
अजय देवगन और सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म 'थैंक गॉड' की रिलीज डेट जारी
क्या है खबर?
जब से सिनेमाघर खुले हैं, आए दिन नई-नई फिल्मों की रिलीज डेट का ऐलान हो रहा है। सिनेमाघर खुलने के बाद रिलीज हुई फिल्म 'सूर्यवंशी' को बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है।
अब अजय देवगन, सिद्धार्थ मल्होत्रा और रकुल प्रीत सिंह अभिनीत फिल्म 'थैंक गॉड' की रिलीज डेट का ऐलान भी हो गया है। तीनों ही कलाकारों ने सोशल मीडिया पर फिल्म की रिलीज के बारे में जानकारी दी है।
आइए जानते हैं पर्दे पर कब आएगी 'थैंक गॉड'।
ऐलान
अगले साल 29 जुलाई को दर्शकों के बीच आएगी फिल्म
फिल्म की रिलीज डेट बताते हुए अजय ने ट्विटर और इंस्टाग्राम पर लिखा, 'अगले साल बहुप्रतिक्षित फिल्म 'थैंक गॉड' आपके लिए खुशियां लेकर आएगी। एक संदेश के साथ जीवन को शानदार बनाने वाली यह फिल्म 29 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।'
दूसरी तरफ सिद्धार्थ मल्होत्रा ने सोशल मीडिया पर लिखा, 'आपके साथ यह साझा कर खुशी हो रही है कि जिंदगी से जुड़ी एक खूबसूरत संदेश देने वाली हमारी फिल्म 'थैंक गॉड' 29 जुलाई, 2022 को आ रही है।'
ट्विटर पोस्ट
अजय देवगन का पोस्ट
Happy to announce that #ThankGod, a slice of life hilarious film with a message will release on 29th July 2022.@SidMalhotra @Rakulpreet @Indra_kumar_9 #BhushanKumar #KrishanKumar #AshokThakeria @SunirKheterpal @DeepakMukut @anandpandit63 #MarkandAdhikari #YashShah @TSeries pic.twitter.com/qEboe0FPVe
— Ajay Devgn (@ajaydevgn) November 21, 2021
डाटा
इन फिल्मों की रिलीज डेट भी आई सामने
इस हफ्ते कई फिल्मों की रिलीज डेट सामने आई। 'बधाई दो' 4 फरवरी, 2022 तो 'एनिमल' 11 अगस्त, 2023 को रिलीज होगी। 'बॉब बिस्बास' 3 दिसंबर, 2021 को, 'लाल सिंह चड्ढा' 14 अप्रैल, 2022 को और 'जुग जुग जियो' 24 जून, 2022 को रिलीज होगी।
किरदार
यमदूत की भूमिका में दिख सकते हैं अजय
'थैंक गॉड' के जरिए ऐसा पहली बार होगा, जब अजय देवगन और सिद्धार्थ मल्होत्रा साथ नजर आएंगे। हालांकि, रकुल प्रीत के साथ अजय फिल्म 'दे दे प्यार दे' में काम कर चुके हैं।
इस फिल्म में यमलोक की कहानी दिखाई जाएगी। इसमें अजय यमदूत के किरदार में नजर आ सकते हैं, वहीं, फिल्म में सिद्धार्थ और रकुल की लव स्टोरी दिखाई जाएगी।
इंद्र कुमार के निर्देशन में बन रही इस फिल्म का निर्माण टी-सीरीज के बैनर तले हो रहा है।
एंट्री
'थैंक गॉड' से बॉलीवुड में कदम रख रहीं श्रीलंकन सिंगर योहानी
योहानी 'थैंक गॉड' से बॉलीवुड डेब्यू कर रही हैं, जिसमें उनके ब्लॉकबस्टर गाने 'मानिके मगे हिते' का हिंदी वर्जन सुनाई देगा, जिसे योहानी अपनी आवाज देंगी। हिंदी संस्करण को तनिष्क ने कम्पोज किया है।
निर्देशक इंद्र कुमार ने बताया, "योहानी के गाने को जबरदस्त सफलता मिली है। पूरी टीम इसे लेकर बहुत उत्साहित है।"
निर्माता भूषण कुमार ने भी योहानी संग काम करने को लेकर खुशी जाहिर की। उन्होंने कहा, "टैलेंटेड योहानी संग काम कर हम काफी खुश हैं।"
फिल्में
ये हैं अजय और सिद्धार्थ की आने वाली फिल्में
अजय निर्माता सिद्धार्थ रॉय कपूर के साथ फिल्म 'गोबर' में काम कर रहे हैं। वह 'मेडे' और 'मैदान' में भी नजर आएंगे। 'कैथी', 'RRR', 'गंगूबाई काठियावाड़ी' और 'दृश्यम 2' भी उनकी आगामी फिल्मों में शुमार हैं। अजय अपनी पहली वेब सीरीज 'रूद्र' को लेकर भी सुर्खियों में हैं।
सिद्धार्थ, करण जौहर की एक्शन फिल्म 'योद्धा' का हिस्सा हैं। वह फिल्म 'मिशन मजनू' में काम कर रहे हैं। रोहित शेट्टी की एक वेब सीरीज भी सिद्धार्थ के खाते से जुड़ी है।