Page Loader
अमिताभ बच्चन को फिल्म 'मेडे' में शामिल होने के लिए केवल दो मिनट लगे- अजय देवगन
अमिताभ को 'मेडे' में शामिल होने के लिए लगे दो मिनट

अमिताभ बच्चन को फिल्म 'मेडे' में शामिल होने के लिए केवल दो मिनट लगे- अजय देवगन

Aug 18, 2021
07:30 am

क्या है खबर?

अजय देवगन हालिया रिलीज हुई फिल्म 'भुज द प्राइड ऑफ इंडिया' को लेकर सुर्खियों में हैं। अपनी बाकी फिल्मों की तरह अजय फिल्म में खास कमाल नहीं कर पाए हैं। इसके अलावा अजय के खाते में कई बड़ी फिल्में हैं। ऐसी ही एक फिल्म 'मेडे' है, जिसमें सदी के महानायक अमिताभ बच्चन अहम भूमिका में नजर आएंगे। अब अजय ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया है कि इस फिल्म में अमिताभ को शामिल करने में उन्हें केवल दो मिनट लगे।

अनुभव

अजय ने अमिताभ के साथ काम करने का साझा किया किस्सा

समाचार एजेंसी PTI से बातचीत करते हुए अजय ने कहा कि अमिताभ को अपनी फिल्म 'मेडे' में शामिल करने के लिए उन्हें मात्र दो मिनट लगे हैं। उन्होंने कहा, "अमिताभ के साथ काम करके खुशी होती है। मैंने उनसे अधिक समर्पित अभिनेता कभी नहीं देखा। हम उनके सामने कुछ भी नहीं हैं। एक बार जब वह सेट पर रिहर्सल व सीन के बारे में सोचते हैं, तो इसे देखना एक अभूतपूर्व अनुभव होता है।"

बयान

एक नैरेशन हुआ और वह फिल्म का हिस्सा बन गए- अजय

अजय ने आगे कहा, "उन्हें इस फिल्म में शामिल होने में दो मिनट लगे। एक नैरेशन हुआ और वह इस फिल्म का हिस्सा बन गए।" उन्होंने बताया कि वह अमिताभ को बचपन से जानते हैं। इस फिल्म के जरिए अजय निर्देशन की दुनिया में वापसी कर रहे हैं। उन्होंने इससे पहले 2016 में आई फिल्म 'शिवाय' का निर्देशन किया था। अजय फिल्म के को-प्रोड्यूसर भी हैं। वह 'मेडे' में पायलट की भूमिका में दिखने वाले हैं।

जानकारी

फिल्म का हिस्सा होंगे बोमन और रकुल प्रीत

इस फिल्म में रकुल प्रीत सिंह और बोमन ईरानी भी दिखाई देंगे। इस फिल्म का निर्माण अजय की प्रोडक्शन कंपनी 'अजय देवगन फिल्म्स' के सौजन्य से किया जा रहा है। यह फिल्म एक सच्ची घटना पर आधारित है।

कहानी

ऐसी होगी इस फिल्म की कहानी

फिल्म की कहानी 2015 में जेट एयरवेज की दोहा-कोच्चि उड़ान में हुई घटना पर आधारित है। 18 अगस्त, 2015 को दोहा से उड़ान भरने वाली फ्लाइट 9W 555 कोच्चि में उतरने की कोशिश कर रही थी, लेकिन खराब दृश्यता के कारण पायलट को विमान त्रिवेंद्रम ले जाना पड़ा। यहां भी कोच्चि जैसी ही धुंध थी, जिसके बाद पायलट को 'मेडे' पुकारना पड़ा। 'मेडे' असल में एक डिस्ट्रेस कॉल है, जिसका इस्तेमाल पायलट एमरजेंसी में करते हैं।

वर्कफ्रंट

अमिताभ और अजय की आने वाली फिल्में

अमिताभ फिल्म 'चेहरे' को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। अमिताभ को अयान मुखर्जी की 'ब्रह्मास्त्र', नागराज मंजुले की 'झुंड़' और राम्या कृष्णनन के साथ 'तेरा यार हूं मैं' में भी देखा जाने वाला है। इसके अलावा 'आंखे 2' में भी वह अहम भूमिका निभाते हुए नजर आने वाले हैं। अजय स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म 'मैदान' में दिखेंगे। इसमें वह एक फुटबॉल कोच की भूमिका निभाएंगे। इसके अलावा 'सूर्यवंशी', 'RRR', 'कैथी' और 'रेड 2' में भी वह अभिनय करते दिखेंगे।