
फिल्म 'RRR' अगले साल 7 जनवरी को सिनेमाघरों में होगी रिलीज
क्या है खबर?
एसएस राजामौली काफी समय से अपनी फिल्म 'RRR' को लेकर लाइम लाइट में बने हुए हैं। यह फिल्म इसी साल 13 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली थी।
हालांकि, फिल्म की रिलीज डेट को हाल में स्थगित कर दिया गया था। अब मेकर्स ने फिल्म की नई रिलीज डेट घोषित कर दी है। 'RRR' अगले साल 7 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
इस फिल्म में जूनियर NTR, राम चरण, आलिया भट्ट और अजय देवगन जैसे कलाकार नजर आएंगे।
ट्विटर पोस्ट
RRR मूवी ने ट्विटर पर दी जानकारी
मेकर्स ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर फिल्म की नई रिलीज डेट का ऐलान किया है।
RRR मूवी ने अपने ट्विटर पोस्ट में लिखा, '7 जनवरी, 2022 को दुनियाभर के सिनेमाघरों में भारत की सबसे बड़ी एक्शन ड्रामा फिल्म 'RRR' का अनुभव करें।'
मेकर्स ने साथ ही फिल्म का नया पोस्टर जारी किया है, जिसमें फिल्म के चारों अहम कलाकारों को दिखाया गया है। इसमें अजय और आलिया का लुक दर्शकों को आकर्षित कर रहा है।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए फिल्म का नया पोस्टर
Experience India’s Biggest Action Drama, #RRRMovie in theatres worldwide on 7th Jan 2022. 🤟🏻#RRROnJan7th 💥💥
— RRR Movie (@RRRMovie) October 2, 2021
An @ssrajamouli Film. @tarak9999 @AlwaysRamCharan @ajaydevgn @aliaa08 @oliviamorris891 @RRRMovie @DVVMovies @PenMovies @jayantilalgada @LycaProductions pic.twitter.com/wKtnfeCJN7
डिजिटल रिलीज
थिएट्रिकल रिलीज के बाद नेटफ्लिक्स पर आएगी फिल्म
साल की शुरुआत में निर्माताओं ने घोषणा की थी कि नेटफ्लिक्स और ZEE5 ने फिल्म के स्ट्रीमिंग राइट्स हासिल कर लिए हैं।
थिएट्रिकल रिलीज के बाद फिल्म तेलुगु, तमिल, मलयालम और कन्नड़ में ZEE5 पर रिलीज होगी। वहीं, स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर फिल्म हिन्दी, पुर्तगाली, कोरियाई, तुर्की और स्पेनिश भाषाओं में प्रसारित होगी।
फिल्म के एक पुराने पोस्टर में राम घोड़े पर सवार दिखे थे। वहीं, NTR को बाइक पर सवार देखा गया था।
कहानी
सच्ची कहानी पर आधारित होगी फिल्म
इस फिल्म में 1920 के दशक की कहानी को फिल्माया जाएगा। फिल्म में राम और NTR भाई की भूमिका में नजर आने वाले हैं।
यह फिल्म दो महान स्वतंत्रता सेनानियों अल्लूरी सीताराम राजू और कोमाराम भीम की कहानी पर आधारित है। इन्होंने अंग्रेजों और हैदराबाद के निजाम से भी आजादी की लड़ाई लड़ी थी।
यह एक पैन इंडिया फिल्म होगी जिसे बड़े बजट में बनाया जा रहा है। फिल्म को करीब 450 करोड़ रुपये की लागत में तैयार किया जाएगा।
क्लैश
'गंगूबाई काठियावाड़ी' से होगा 'RRR' का क्लैश
'RRR' का क्लैश आलिया की फिल्म 'गंगूबाई काठियावाड़ी' से होने वाला है। 'गंगूबाई काठियावाड़ी' अगले साल 6 जनवरी को देशभर में सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
दिलचस्प है कि इस फिल्म में भी आलिया और अजय नजर आएंगे। इस फिल्म का निर्देशन संजय लीला भंसाली ने किया है।
यह फिल्म हुसैन जैदी की लिखी गई किताब 'माफिया क्वीन ऑफ मुंबई' पर आधारित है। फिल्म गंगा हरजीवनदास नामक वेश्या पर आधारित है, जिन्हें गंगूबाई के नाम से भी जाना जाता है।