बैसाखी पर अगले साल रिलीज होगी आमिर की 'लाल सिंह चड्ढा'

अभिनेता आमिर खान काफी समय से बहुप्रतीक्षित फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' को लेकर चर्चा में हैं। इस फिल्म के लिए उन्होंने अपने आप को समर्पित कर दिया है। ऐसी चर्चा थी कि यह फिल्म अगले साल वैलेंटाइन वीक पर रिलीज होगी। अब आखिरकार फिल्म की नई रिलीज डेट की आधिकारिक घोषणा कर दी गई है। आमिर की 'लाल सिंह चड्ढा' बैसाखी के मौके पर अगले साल 14 अप्रैल को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।
फिल्म समीक्षक तरण आदर्श ने भी इस संबंध में जानकारी शेयर की है। उन्होंने अपने ट्विटर पोस्ट में लिखा, 'फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' को नई रिलीज डेट मिल गई है। आमिर, करीना कपूर और नागा चैतन्य अभिनीत फिल्म 14 अप्रैल, 2022 को बैसाखी के अवसर पर सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इस फिल्म का निर्देशन अद्वैत चंदन ने किया है।' साथ ही मेकर्स ने फिल्म का एक नया पोस्टर शेयर किया है।
#Xclusiv... AAMIR KHAN: 'LAAL SINGH CHADDHA' GETS A NEW RELEASE DATE... #LaalSinghChaddha - starring Stars #AamirKhan, #KareenaKapoorKhan and #NagaChaitanya - to release in *cinemas* on 14 April 2022 #Baisakhi... Directed by #AdvaitChandan... #NewPoster... pic.twitter.com/aW2QjDjZU7
— taran adarsh (@taran_adarsh) November 20, 2021
मेकर्स द्वारा शेयर किए गए पोस्टर में आमिर के साथ करीना नजर आई हैं। पोस्टर में दोनों के लुक को अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है। इससे पहले दोनों की केमिस्ट्री सुपरहिट फिल्म 'थ्री इडियट्स' में नजर आई थी। करीना ने भी अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर फिल्म की रिलीज डेट का ऐलान किया है। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा, 'हमें फिल्म का नया पोस्टर और नई रिलीज डेट साझा करते हुए खुशी हो रही है।'
कोरोना महामारी के कारण फिल्म का प्रोजेक्ट बाधित हुआ है। कई बार फिल्म की रिलीज डेट को बदलना पड़ा है। यह फिल्म मूल रूप से क्रिसमस, 2020 पर सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली थी, लेकिन कोरोना महामारी के कारण प्रोडक्शन रुकने के चलते इसे एक साल के लिए टाल दिया गया था। इसके बाद 11 फरवरी, 2022 को रिलीज डेट दी गई थी। अब इसे आगे बढ़ाकर 14 अप्रैल कर दिया गया है।
'लाल सिंह चड्ढा' हॉलीवुड फिल्म 'फॉरेस्ट गंप' की हिन्दी रीमेक है, जिसमें आमिर वाला किरदार टॉम हैंक्स ने निभाया था। फिल्म ने छह ऑस्कर अवॉर्ड अपने नाम किए थे। यह आमिर के प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले बन रही है। इससे पहले आमिर खान प्रोडक्शंस ने 'लगान', 'तारे जमीन पर' और 'दंगल' जैसी सुपरहिट फिल्में बनाई हैं। फिल्म में मोना सिंह, सलमान खान और शाहरुख खान भी नजर आएंगे। नागा चैतन्य की यह बॉलीवुड डेब्यू फिल्म है।
बॉलीवुड की फिल्मों में क्लैश आम बात हो गई है। 'लाल सिंह चड्ढा' को भी कई फिल्मों से टक्कर मिलने वाली है। इस फिल्म का सीधा टक्कर 'KGF चैप्टर 2' से होगा, जिसमें यश और संजय दत्त मुख्य भूमिका में हैं। 'KGF चैप्टर 2' भी 14 अप्रैल को दर्शकों के बीच आएगी। आर माधवन की 'रॉकेट्री: द नांबी इफेक्ट' 1 अप्रैल, कंगना रनौत की 'धाकड़' 8 अप्रैल और अमिताभ बच्चन और अजय देवगन की 'मेडे' 29 अप्रैल को रिलीज होगी।