अजय देवगन की फिल्म 'मैदान' का सेट 'टाउते' तूफान से हुआ क्षतिग्रस्त- रिपोर्ट
चक्रवाती तूफान 'टाउते' का असर देश के विभिन्न हिस्सों में देखा गया है। मुंबई के कई इलाकों में भी इससे लोगों का जनजीवन प्रभावित हुआ है। इस तूफान के प्रकोप से फिल्म जगत भी अछूता नहीं रहा है। अब जानकारी सामने आ रही है कि अजय देवगन की फिल्म 'मैदान' का सेट 'टाउते' तूफान की वजह से क्षतिग्रस्त हो गया है। 'मैदान' अजय की स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म है और इसका निर्माण बोनी कपूर द्वारा किया जा रहा है।
सेट बर्बाद होने के बाद मेकर्स को हुआ आर्थिक नुकसान
पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक, अजय की फिल्म 'मैदान' का सेट 'टाउते' तूफान से क्षतिग्रस्त हो चुका है। फिल्म के प्रोड्यूसर बोनी ने बताया कि 'मैदान' का एक तैयार सेट अब बर्बाद हो चुका है। बताया जा रहा है कि इससे मेकर्स को बहुत अधिक आर्थिक नुकसान हुआ है। खबरों की मानें तो काफी समय से अजय की फिल्म मैदान का सेट बनकर तैयार था। लॉकडाउन के बाद फिल्म के बड़े हिस्से की शूटिंग को पूरा किया जाना था।
चक्रवात ने हमारे सेट को नष्ट कर दिया- बोनी
बोनी ने कहा, "हमने अंतिम शेड्यूल में 8 मैचों की शूटिंग के लिए एक पूरा फुटबॉल स्टेडियम बनाया था। हम 4 मैचों की शूटिंग पूरी कर चुके हैं, बाकी मैचों की शूटिंग को लॉकडाउन के कारण रोक दिया गया था। अब चक्रवात ने हमारे सेट को नष्ट कर दिया है। यह दुर्भाग्यपूर्ण है, लेकिन हर कोई किसी न किसी तरह से इस तूफान से पीड़ित है।" उन्होंने बताया कि इस तूफान से किसी व्यक्ति को चोट नहीं पहुंची है।
लॉकडाउन हटने के बाद 'मैदान' के सेट का होगा पुनर्निर्माण
बोनी ने बताया कि राज्य में लॉकडाउन के प्रतिबंध हटने के बाद फिल्म 'मैदान' के सेट को फिर से बनाया जाएगा। मेकर्स ने कई अंतर्राष्ट्रीय मैचों की शूटिंग के लिए 2020 की शुरुआत में मड आइलैंड में एक विशाल फुटबॉल स्टेडियम का निर्माण किया था। पिछले साल भी कोरोना महामारी के कारण लगे लॉकडाउन के बाद मई में इस फिल्म के सेट को ध्वस्त कर दिया गया था। 2020 के अंत में इस सेट का पुनर्निर्माण किया गया था।
'मैदान' में फुटबॉल कोच सईद अब्दुल रहीम के किरदार में दिखेंगे अजय
फिल्म में अजय एक फुटबॉल कोच सईद अब्दुल रहीम के किरदार में दिखने वाले हैं। महान कोच सैयद को भारतीय फुटबॉल जगत के पिता के तौर पर जाना जाता है। सैयद 1950 से 1963 तक भारतीय राष्ट्रीय फुटबॉल टीम के मैनेजर थे। उन्हें आधुनिक भारतीय फुटबॉल का वास्तुकार भी कहा जाता है। इस फिल्म में अभिनेत्री प्रियामणि, गजराज राव और बंगाली अभिनेता रुद्रनील घोष भी दिखेंगे। फिल्म की पटकथा साईविन क्वाद्रास और संवाद रितेश शाह ने लिखे हैं।
'पे-पर-व्यू' पर रिलीज हो सकती है 'मैदान'
यह फिल्म हिन्दी, तमिल, तेलुगु और मलयालम में रिलीज होगी। इस फिल्म का निर्देशन अमित शर्मा ने किया है। हाल में बॉलीवुड हंगामा की एक रिपोर्ट में बताया गया था कि अजय की यह फिल्म 'पे-पर-व्यू' पर रिलीज हो सकती है। 'पे-पर-व्यू' का मतलब है कि आप जितनी बार कोई फिल्म देखेंगे, उतनी बार आपको एक निर्धारित रकम पे करनी होगी। ZEE अभी इस फिल्म के मेकर्स से बातचीत में लगी है।
'टाउते' से तबाह हुआ सलमान की 'टाइगर 3' का सेट
हाल में 'टाउते' तूफान से सलमान खान और कैटरीना कैफ की फिल्म 'टाइगर 3' का सेट भी तबाह हो चुका है। मिड डे की रिपोर्ट के मुताबिक, गोरेगांव में 'टाइगर 3' का सेट बनाया गया था, जो चक्रवाती तूफान 'टाउते' में उड़ गया है। इस घटना में किसी की जान नहीं गई है। दुंबई के बाजार की तर्ज पर गोरेगांव के SRPF ग्राउंड में एक सेटअप तैयार किया गया था। हाल में सलमान 'टाइगर 3' की शूटिंग में व्यस्त थे।
इन कलाकारों ने 'टाउते' के प्रति किया आगाह
अमिताभ ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर ट्वीट करते हुए लिखा था, 'चक्रवाती तूफान 'टाउते' का प्रभाव शुरू हो गया है। मुंबई में बारिश हो रही है। कृपया ख्याल रखें और सुरक्षित रहें। हमेशा की तरह प्रार्थना करें।' अमिताभ का ऑफिस जनक भी इस तूफान की चपेट में आ गया था। करीना कपूर, दिया मिर्जा और अन्य कलाकारों ने सोशल मीडिया पर पोस्ट के जरिए लोगों से सुरक्षित रहने की अपील की है।