Page Loader
UPSC CSE Exam 2020: जून में होगी प्री परीक्षा की नई तारीख की घोषणा

UPSC CSE Exam 2020: जून में होगी प्री परीक्षा की नई तारीख की घोषणा

May 21, 2020
11:48 am

क्या है खबर?

इस साल होने वाली संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) सिविल सेवा परीक्षा (CSE) की नई तारीख का इंतजार कर रहे उम्मीदवारों को अभी थोड़ा और इंतजार करना पड़ेगा। UPSC CSE प्री की नई तारीख 5 जून को जारी की जा सकती है। इसके लिए आवेदन फरवरी-मार्च में ही हो चुके हैं। बता दें कि कोरोना वायरस महामारी के कारण चल रहे लॉकडाउन की वजह से 31 मई को होने वाली परीक्षा को स्थगित कर दिया गया था।

अन्य परीक्षाएं

अन्य परीक्षाओं की नई तारीखों की भी होगी घोषणा

UPSC CSE के साथ-साथ अन्य परीक्षाएं जैसे भारतीय वन सेवा प्री आदि की भी नई तारीखों की घोषणा 5 जून को की जा सकती है। मौजूदा स्थिति को देखते हुए आयोग ने फैसला किया कि वर्तमान में परीक्षा और इंटरव्यू कराना संभव नहीं है। आयोग के अनुसार तारीखों का फैसला करते समय यह सुनिश्चित किया जाएगा कि उम्मीदवारों को कम से कम 30 दिनों का नोटिस दिया जाए ताकि उन्हें तैयारी के लिए पर्याप्त समय मिल सके।

पदों की संख्या

इतने पदों पर भर्ती के लिए होगी परीक्षा

अधिसूचना के अनुसार UPSC CSE 2020 के माध्यम से 796 पदों पर भर्ती की घोषणा की गई थी। CSE का आयोजन हर साल तीन चरणों प्री, मेन्स और इंटरव्यू में होता है। इसके जरिए आयोग द्वारा भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS), भारतीय विदेश सेवा (IFS) और भारतीय पुलिस सेवा (IPS) के अधिकारियों का चयन किया जाता है। लाखों की संख्या में उम्मीदवार हर साल इसमें शामिल होते हैं। यह देश की सबसे प्रतिष्ठित परीक्षाओं में से एक है।

अधिसूचना

इन परीक्षाओं के लिए नहीं जारी हुई अधिसूचना

आयोग ने सिविल सेवा परीक्षा 2019 के लिए बचे हुए उम्मीदवारों के व्यक्तित्व परीक्षण को भी स्थगित कर दिया था। इसके साथ ही भारतीय आर्थिक सेवा या भारतीय सांख्यिकीय सेवा परीक्षा 2020, NDA और NA अकादमी परीक्षा 2020, केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल परीक्षा 2020 और संयुक्त चिकित्सा सेवा परीक्षा 2020 के लिए अधिसूचना भी जारी नहीं की गई है। हम उम्मीदवारों को सलाह देंगे कि नवीनतम अपडेट के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर अपनी नजर बनाए रखें।

टिप्स

कैसे करें तैयारी?

परीक्षा की तारीखों का इंतजार कर रहे उम्मीदवारों को अपनी तैयारी में लापरवाही नहीं करनी चाहिए। यह समय परीक्षा की तैयारी के लिए बहुत जरुरी है। आपको इस समय का सही उपयोग करना चाहिए। अपने सिलेबस को देखें और उन टॉपिक्स पर ध्यान दें, जिन्हें समय की कमी के कारण आपने छोड़ दिया था। इसके बाद सही शेड्यूल बनाएं और उसमें रिवीजन को भी समय दें। अपना ज्यादा से ज्यादा समय रिवीजन करने में लगाएं।