Page Loader
UPSC NDA 2 2019: आज से शुरू हुई आवेदन प्रक्रिया, यहां से करें आवेदन

UPSC NDA 2 2019: आज से शुरू हुई आवेदन प्रक्रिया, यहां से करें आवेदन

Aug 07, 2019
04:38 pm

क्या है खबर?

संघ लोक सेवा आयोग UPSC ने राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (NDA) और नौसेना अकादमी (NA) 2 2019 के लिए आज यानी 07 अगस्त, 2019 को आधिकारिक अधिसूचना जारी कर दी है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। अन्य किसी भी माध्यम से आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा। UPSC NDA और NA 2 के लिए अधिक जानकारी जैसे आवेदन तिथि, पात्रता आदि के लिए ये लेख पढ़ें।

तिथियां

03 सितंबर तक करें आवेदन

UPSC NDA और NA II 2019 के लिए आवेदन प्रक्रिया 07 अगस्त, 2019 से शुरू हो गई है और आवेदन करने की अंतिम तिथि 03 सितंबर, 2019 है। परीक्षा 11 नवंबर, 2019 को आयोजित की जाएगी। उम्मीदवारों को परीक्षा शुरू होने से तीन सप्ताह पहले एडमिट कार्ड जारी किए जाएंगे। म्मीदवारों को आवेदन शुल्क देना होगा। सामान्य श्रेणी से संबंधित उम्मीदवारों को 100 रुपये का भुगतान करना होगा। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को कोई फीस नहीं देनी होगी।

शैक्षिक योग्यता

क्या होनी चाहिए पात्रता

आवेदन करने से पहले उम्मीदवारों को मांगी गई पात्रता को जांच लेना चाहिए। राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (NDA) की सेना विंग के लिए उम्मीदवारों ने 12वीं या समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण की हो। राष्ट्रीय रक्षा अकादमी के वायु सेना और नौसेना विंग के लिए और राष्ट्रीय नेवल एकेडमी (NA) में 10+2 कैडेट एंट्री योजना के लिए उम्मीदवारों ने गणित और फिजिक्स के साथ 12वीं या समकक्ष परीक्षा दी हो।

जानकारी

क्या है चयन प्रक्रिया

चयन प्रक्रिया में एन साइकोलॉजिकल एप्टीट्यूड टेस्ट और इंटेलिजेंस टेस्ट शामिल हैं। सभी उम्मीदवारों को चयन केंद्रों/वायु सेना चयन बोर्डों/ नौसेना चयन बोर्डों पर रिपोर्टिंग के पहले दिन चरण एक देना होगा। चरण II में उत्तीर्ण होंगे उम्मीदवारों का दस्तावेज़ सत्यापन होगा।

आवेदन प्रक्रिया

कैसे करें आवेदन

आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले UPSC की आधिकारिक वेबसाइट upsconline.nic.in पर जाना होगा। उम्मीदवारों को दो भाग में रजिस्ट्रेशन करना होगा। होम पेज पर संघ लोक सेवा आयोग की विभिन्न परीक्षाओं के लिए ऑनलाइन आवेदन के लिए दी गई लिंक पर क्लिक करे। अब आपके सामने एक नई विंडों खुलेगी। अब पहले Click Here for PART I पर क्लिक करें। इसके बाद Click Here for PART II पर क्लिक करके आवेदन करें।

जानकारी

यहां से करें आवेदन, प्राप्त करें अधिसूचना

UPSC NDA & NA 2 की अधिक जानकारी के लिए आप आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर या हमारे द्वारा दी गई लिंक पर क्लिक करके भी आधिकारिक अधिसूचना पढ़ सकते हैं। आधिकारिक अधिसूचना के लिए यहां क्लिक करें। आवेदन करने के लिए यहां क्लिक करें।