UPSC ने मेन्स परीक्षा में होने वाली सामान्य गलतियों से बचने के लिए जारी की लिस्ट
संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) सिविल सेवा परीक्षा (CSE) के द्वारा प्रतिष्ठित भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS), भारतीय विदेश सेवा (IFS), भारतीय पुलिस सेवा (IPS) और भारतीय राजस्व सेवाओं (IRS) और भारतीय रेलवे सेवा जैसी विभिन्न केंद्रीय सेवाओं के लिए उम्मीदवारों का चयन करता है। CSE में दो चरण होते हैं। उम्मीदवारों को पहले प्री और फिर मेन्स परीक्षा में शामिल होना होता है। प्री में पास होने वाले उम्मीदवारों के लिए मेन्स परीक्षा 20 सितंबर, 2019 से शुरू होगी।
बताया गया कैसे बचें समान्य गलितयों से
संघ लोक सेवा आयोग ने मेन्स परीक्षा के लिए एक लिस्ट जारी की है। जिसमें बताया गया है कि मेन्स परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों को क्या करना चाहिए और क्या नहीं करना चाहिए। UPSC ने 21 पेज की PDF फाइल अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड किया है। इस फाइल में छात्रों को मार्गदर्शन दिया गया है कि मेन्स परीक्षा में छात्रों द्वारा की जाने वाली कुछ सामान्य सामान्य गलतियों से कैसे बचा जाए।
दिए गए ये निर्देश
क्वेशचन कम आंसर बुकलेट (QCAB) में अप्रासंगिक तत्वों को लिखना जैसे क्रॉस चिन्ह, 786 (इस्लाम में एक पवित्र संख्या), हरे राम हरे कृष्ण और ओम आदि को लिखने से बचना चाहिए। उम्मीदवारों को QCAB में कुछ भी ऐसा न लिखने का निर्देश दिया गया है, जिससे उनकी पहचान बताई जा रही हो। इसमें नाम, रोल नंबर और हस्ताक्षर शामिल हैं। परीक्षार्थियों को मिश्रित भाषा में उत्तर देने से बचने के लिए भी कहा गया है।
उम्मीदवार नहीं कर सकते अपील
उम्मीदवारों को एग्जामिनर से किसी भी तरह की अपील न करने के निर्देश भी दिए गए हैं। इसके साथ ही उम्मीदवारों को खराब और/या अवैध लिखावट को स्पष्ट करने के लिए कहा गया है। किसी भी अन्य निर्देश का उल्लंघन जैसे पेज पर एक अलग उत्तर लिखना आदि स्वीकार नहीं किया जाएगा। परीक्षार्थियों को अप्रासंगिक रेखाचित्रों, ड्राइंग और ग्राफआदि नहीं बनाने के लिए कहा गया है।
कैसे डाउनलोड करें PDF फाइल
उम्मीदवारों को जारी लिस्ट डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले upsc.gov.in आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। इसके बाद Examination सेक्शन में जाएं। वहां Common mistakes committed by the candidates in Conventional Papers के लिए दी गई लिंक पर क्लिक करें। अब आपके सामने एक नई विंडों खुलकर आ जाएगी, जिसमें PDF फाइल अपलोड होगी। उसे देखें और भविष्य के लिए डाउनलोड करके रख लें।
यहां से करें डाउनलोड
उम्मीदवार PDF फाइल UPSC की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर या हमारे द्वारा दी गई लिंक पर क्लिक करके भी डाउनलोड कर सकते हैं। UPSC मेन्स परीक्षा के लिए जारी लिस्ट डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें।