Page Loader
IBPS Clerk Prelims 2019: अंतिम समय में ऐसे करें तैयारी, इन बातों का रखें ध्यान

IBPS Clerk Prelims 2019: अंतिम समय में ऐसे करें तैयारी, इन बातों का रखें ध्यान

Dec 05, 2019
04:27 pm

क्या है खबर?

बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान (IBPS) 07-08 दिसंबर, 2019 को क्लर्क परीक्षा का आयोजन करने वाला है। बैंक नौकरी की तलाश करने वालों के बीच ये काफी लोकप्रिय परीक्षा है। इसके लिए हल साल बड़ी संख्या में लोग शामिल होते हैं। इसे पास करने के लिए एक सही तैयारी का होना बहुत जरुरी है। आज के इस लेख में हम आपको बताएंगे कि अंतिम समय में परीक्षा के लिए किन बातों का ध्यान रखना चाहिए और कैसे रिवीजन करनी चाहिए।

जरुरी दस्तावेज

एडमिट कार्ड के साथ ले जाएं ये दस्तावेज

किसी भी परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड बहुत जरुरी दस्तावेज है। इसके बिना परीक्षा में शामिल होने की अनुमति नहीं दी जाएगी। उम्मीदवारों को आवेदन पत्र में लगी जैसी एक पासपोर्ट साइज की फोटो अपने एडमिट कार्ड पर लगानी होगी। आप आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। एडमिट कार्ड के साथ-साथ आपको परीक्षा के लिए एक आईडी प्रूफ भी ले जाना होगा।

प्रतिबंधित चीजें

इन चीजों को ले जाना है मना

आपको बता दें कि परीक्षा हॉल के अंदर बैग या पर्स ले जाना मना है। राशन कार्ड को मान्य पहचान प्रमाण दस्तावेज के रूप में स्वीकार नहीं किया जाएगा। हॉल के अंदर किसी भी प्रकार का गैजेट जैसे फोन, कैलकुलेटर और स्मार्ट वॉच ले जाने की अनुमति नहीं होगी। इसके साथ ही परीक्षा हॉल में रफ शीट प्रदान की जाएगी। उम्मीदवारों को स्वयं रफ शीट लाने की आवश्यकता नहीं है।

मुख्य बातें

परीक्षा के दौरान इन बातों का रखें ध्यान

परीक्षा में 100 प्रश्न पूछे जाएंगे। सभी प्रश्नों का प्रयास करना आसान नहीं है, इसलिए उन प्रश्नों को पहले हल करें, जो आपको अच्छे से आते हैं और जो आसानी से कम समय में हल हो जाएंगे। उसके बाद कठिन प्रश्नों को हल करने की कोशिश करें, इससे आपका समय वर्बाद नहीं होगा। इसके साथ ही बता दें कि परीक्षा में निगेटिव मार्किंग है, इसलिए अनुमान लगाकर प्रश्नों के उत्तर देने से बचें।

न्यूमेरिकल और रीजनिंग एबिलिटी

न्यूमेरिकल और रीजनिंग एबिलिटी का ऐसे करें रिवीजन

न्यूमेरिकल एबिलिटी में ज्योमेट्री, मेन्सुरेशन, प्रॉफिट एंड लॉस, सिंपल इंट्रेस्ट, कंपाउंड इंटरेस्ट और पार्टनरशिप, टाइम एंड वर्क, स्पीड, टाइम एंड डिस्टेंस, परसेंटेज, बोट्स एंड स्ट्रीम्स और पाइप्स और सिस्टर्न जैसे टॉपिक्स से अधिक नंबर का आता है। इसके लिए सूत्रों का रिवीजन करें और गणित के सवालों के लिए शॉर्टकट और ट्रिक्स सीखें। रीज़निंग एबिलिटी के लिए दिन में दो-तीन पज़ल्स का अभ्यास करें। दिशा-आधारित समस्याओं, रक्त संबंधों, कोडेड असमानताओं के साथ-साथ सिल्लिज्म, कोडिंग-डिकोडिंग जैसे विषयों का रिवीजन करें।

जानकारी

अंग्रेजी भाषा के लिए इस तरह करें रिवीजन

अंग्रेजी भाषा में त्रुटि स्पॉटिंग, पैरा-जंबल्स और रीडिंग कॉम्प्रिहेंशन जैसे विषयों में स्कोर करना आसान है और इसलिए रिवीजन के समय इनको प्राथमिकता दें। इस सेक्शन में अच्छे नंबर प्राप्त करने के लिए अपनी स्पीड में सुधार करें।