GATE 2020: एडमिट कार्ड की गलती को ऐसे सुधारें, जानें परीक्षा से जुडी जरुरी बातें
ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग (GATE) देश में इंजीनियरिंग से स्नातक करने वालों के लिए सबसे अधिक लोकप्रिय प्रतियोगी परीक्षाओं में से एक है। हाल ही में भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) दिल्ली ने GATE 2020 परीक्षा के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर एडमिट कार्ड जारी किए हैं। अन्य किसी माध्यम से आपको एडमिट प्राप्त नहीं होंगे। आइए इस लेख से पढ़ें कि एडमिट कार्ड में गलती को कैसे सुधारें।
IIT दिल्ली द्वारा किया जाएगा इसका आयोजन
GATE एक राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा है। इसके माध्यम से उम्मीदवारों को इंजीनियरिंग/प्रौद्योगिकी पाठ्यक्रमों से पोस्ट ग्रेजुएशन करने प्रवेश दिया जाता है। इसके साथ ही GATE स्कोर का उपयोग PSU भर्ती के लिए भी किया जाता है। यह सात पुराने IITs और इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस (IISc) बैंगलोर द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित कराई जाती है। IIT दिल्ली द्वारा 01, 02, 08 और 09 फरवरी, 2020 को GATE 2020 का आयोजन किया जा रहा है।
25 इंजीनियरिंग विषयों में होगी परीक्षा
इस साल GATE 2020 की परीक्षा 25 इंजीनियरिंग विषयों के लिए आयोजित की जाएगी। पिछली बार की तुलना में बायोमेडिकल इंजीनियरिंग को विषयों की सूची में नए पेपर के तौर पर जोड़ा गया है। यह CBT (कंप्यूटर आधारित परीक्षण) मोड में आयोजित की जाएगी। परीक्षा दो शिफ्ट में होगी, पहली शिफ्ट सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक चलेगी और दूसरी शिफ्ट दोपहर 2:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक चलेगी।
ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड
अपने GATE 2020 के एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले उम्मीदवारों को गेट ऑनलाइन एप्लीकेशन प्रोसेसिंग सिस्टम (GOAPS) की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। इसके बाद अपनी रजिस्टर्ड आईडी और पासवर्ड का उपयोग करके लॉग इन करना होगा। लॉग इन करने के बाद आपके सामने आपका एडमिट कार्ड होगा। एडमिट कार्ड डाउलनोड कर लें और उसका प्रिंट आउट निकाल लें।
एडमिट कार्ड को जांचे
एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के बाद उम्मीदवारों को दो ए 4 आकार के रंगीन प्रिंटआउट लेने चाहिए और उन्हें पूरे एडमिट कार्ड को जांचना चाहिए। एडमिट कार्ड में छात्र और परीक्षा के बारे में विभिन्न विवरण होते हैं, जिसमें आवेदक का नाम/फोटो, रजिस्ट्रेशन संख्या, जन्म तिथि, माता-पिता का नाम, परीक्षा समय, परीक्षा केंद्र कोड आदि शामिल हैं। उम्मीदवारों को किसी भी गलती को सुधारना चाहिए, क्योंकि गलत एडमिट कार्ड वालों को परीक्षा में शामिल होने की अनुमति नहीं दी जाएगी।
ऐसे करें गलती को दूर
GATE एडमिट कार्ड में गलती होने पर उम्मीदवारों को तुरंत संबंधित अधिकारियों या उनके संबंधित क्षेत्रीय IIT से संपर्क करना चाहिए। वे अधिकारियों को chrgate@admin.iitd.ac.in पर ईमेल भेज सकते हैं। यदि एडमिट कार्ड में उनका फोटो/हस्ताक्षर गायब है तो उम्मीदवारों को परीक्षा स्थल पर एक फोटो आईडी कार्ड के साथ एक पास पोर्ट साइज की फोटो (GATE आवेदन पत्र में लगी हुई जैसी फोटो) ले जाना चाहिए।