UPSC 2024: संविधान के अनुच्छेदों और अनुसूचियों को कैसे याद करें?
संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन मई में होगा। इस परीक्षा में राजनीति विज्ञान के संविधान अनुभाग से कई सवाल पूछे जाते हैं। संविधान को समझना और इसके तथ्यों को याद करना काफी चुनौतीपूर्ण काम है। मुख्य तौर पर अनुच्छेद और अनुसूचियों को याद करने की प्रक्रिया जटिलताओं से भरी है। आइए संविधान के प्रमुख अनुच्छेद और अनुसूचियों को याद करने के लिए उपयोगी रणनीतियां जानते हैं।
राज्य और केंद्र के लिए अलग-अलग सूची बनाएं
संविधान में राज्य और केंद्रों के लिए अलग-अलग अनुच्छेद निर्धारित हैं। ऐसे में उम्मीदवार सभी अनुच्छेदों को 2 सूचियों में बांट लें। अगर आप केंद्रीय मंत्रिपरिषद और कार्यप्रणाली की जानकारियों को पढ़ रहे हैं तो केवल उससे संबंधित सूची को ही अपने साथ रखें।इससे अनुच्छेदों में भ्रमित होने की संभावना कम रहेगी। इसके अलावा उम्मीदवार प्रत्येक अनुसूची और अनुच्छेदों को याद करने के लिए रोचक कहानी बनाएं और माइंडमैप का इस्तेमाल करें।
बार-बार रिवीजन करें
किसी भी जानकारी को बार-बार पढ़कर ही आप उसे लंबे समय तक याद कर सकते हैं। ऐसे में उम्मीदवार अनुच्छेद और अनुसूचियों के नोट्स को बार-बार पढ़ें, जो अनुच्छेद याद नहीं हो रहे हैं, उन्हें बोलकर और लिखकर देखें। दूसरों को समझाने से भी जानकारी याद रखने में मदद मिलेगी। इसके अलावा प्रतिदिन अखबार पढ़ें। समाचार पत्रों में हर दिन किसी न किसी अनुच्छेद से संबंधित लेख आते हैं, इन्हें पढ़ने से स्पष्टता बढ़ेगी।
सवालों का अभ्यास करें
अभ्यास के बिना जानकारियों को लंबे समय तक याद रखना संभव नहीं है। ऐसे में उम्मीदवार अनुच्छेद और अनुसूचियों से संबंधित सवालों को हल करें। पिछले साल के प्रश्नपत्रों का विश्लेषण कर दोहराए जाने वाले विषयों की सूची बनाएं। परीक्षा में ज्यादातर मौलिक अधिकार, मौलिक कर्तव्य, राज्य के नीति निदेशक तत्व, आपातकाल प्रावधान, संविधान संशोधन, राष्ट्रपति की शक्तियां और चुनाव संबंधी अनुच्छेद से सवाल पूछे जाते हैं। ऐसे में प्राथमिकता के साथ इनसे संबंधित सवालों का अभ्यास करें।
अनुच्छेद याद करने के लिए अपनाएं ये ट्रिक
अगर आप केंद्रीय मंत्री परिषद से जुड़े अनुच्छेदों में 89 अंक जोड़ेंगे तो ये राज्य मंत्री परिषद से जुड़े अनुच्छेदों का प्रतिनिधित्व करेगा। जैसे अनुच्छेद 74 में राष्ट्रपति को सलाद देने के लिए मंत्री परिषद का प्रावधान है। अगर आप इसमें 89 जोड़ते हैं तो ये 163 हो जाएगा, इस अनुच्छेद में राज्यपाल को सलाह देने के लिए मंत्री परिषद का प्रावधान किया गया है। परीक्षा तैयारी कर रहे कई उम्मीदवार इस ट्रिक का इस्तेमाल करते हैं।