UPSC मुख्य परीक्षा का परिणाम हुआ जारी, आधिकारिक वेबसाइट पर करें चेक
क्या है खबर?
संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने सिविल सेवा मुख्य परीक्षा (CSE) का परिणाम शुक्रवार को घोषित कर दिया है।
परीक्षा में भाग लेने वाले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट से अपना परिणाम देख सकते हैं।
जो उम्मीदवार मुख्य परीक्षा में सफल हुए हैं, उन्हें इंटरव्यू के चरण के लिए बुलाया जाएगा।
मुख्य परीक्षा और इंटरव्यू में प्राप्त अंकों के आधार पर अंतिम परिणाम तैयार होगा। इंटरव्यू का विस्तृत शेड्यूल भी जल्द आधिकारिक वेबसाइट पर जारी होगा।
परीक्षा
कब हुई थी परीक्षा?
मुख्य परीक्षा का आयोजन 15 सितंबर से 24 सितंबर तक हुआ था।
प्रत्येक दिन परीक्षा 2 पालियों में आयोजित हुई थी। पहली पाली की परीक्षा सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक हुई थी।
पिछले साल मुख्य परीक्षा का परिणाम 6 दिसंबर को घोषित किया गया था। इससे पहले 22 नवंबर को UPSC इंजीनियरिंग सेवा परीक्षा का परिणाम जारी कर चुका है।
परिणाम
कैसे देखें परीक्षा परिणाम?
परिणाम देखने के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। यहां होम पेज पर उपलब्ध UPSC सिविल सेवा मुख्य परीक्षा परिणाम 2023 के लिंक पर क्लिक करें।
इसके बाद एक नई PDF फाइल खुलेगी। इसमें उत्तीर्ण उम्मीदवारों के रोल नंबर अंकित होंगे।
आधिकारिक अधिसूचना के मुताबिक, उम्मीदवारों की अंकसूची अंतिम परिणाम घोषित होने के बाद आयोग की वेबसाइट पर अपलोड कर दी जाएगी और 30 दिनों की अवधि के लिए वेबसाइट पर उपलब्ध रहेगी।
upsc
कितने पदों पर होगी भर्ती?
इस बार UPSC परीक्षा के जरिए कुल 1,105 पदों को भरा जाएगा। इसमें IAS अधिकारी के 180 पद, IPS अधिकारी के 200 पद और IRS अधिकारी के 109 पद है।
1,105 पदों में से सामान्य वर्ग के लिए 463 पद और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) के लिए 110 पद हैं।
160 पद अनुसूचित जाति (SC), 79 पद अनुसूचित जनजाति (ST) , 293 पद अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) के अभ्यर्थियों के लिए आरक्षित हैं।
फॉर्म
इस तारीख तक भरना होगा DAF फॉर्म
इस परीक्षा में सफल उम्मीदवारों को DAF-2 फॉर्म भरना होगा। ये केवल ऑनलाइन माध्यम से स्वीकार किया जाएगा।
DAF-2 फॉर्म आयोग की वेबसाइट पर 9 दिसंबर से 15 दिसंबर की अवधि तक उपलब्ध रहेगा। उम्मीदवारों को 15 दिसंबर शाम 6 बजे से पहले फॉर्म भरना होगा।
ऐसा न करने पर अभ्यर्थी की उम्मीदवारी रद्द कर दी जाएगी और उसे इंटरव्यू में शामिल नहीं किया जाएगा।
इसके अलावा उम्मीदवारों को कोई ई-समन पत्र जारी नहीं किया जाएगा।