UGC NET: परीक्षा में बचे हैं सिर्फ तीन महीने, जानें परीक्षा पैटर्न और कैसे करें तैयारी
विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) की ओर से राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (NET) का आयोजन कर रही है। NET परीक्षा का आयोजन वर्ष में दो बार जून और दिसंबर में किया जाता है। NET परीक्षा में दो पेपर शामिल है। पेपर-I में उम्मीदवार के शिक्षण/रिसर्च एप्टीट्यूड की योग्यता का आंकलन किया जाता है। वहीं पेपर-II में उम्मीदवार द्वारा चुने गए विषय पर आधारित प्रश्न होते हैं। आइए जानें परीक्षा पौटर्न, सिलेबस और तैयारी के लिए टिप्स जानें।
दिसंबर में CBT मोड में होगी परीक्षा
NET Dec 2019 के लिए 09 सितंबर, 2019 से आवेदन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी और आवेदन करने की अंतिम तिथि 09 अक्टूबर, 2019 है। वहीं, परीक्षा 02 से 06 दिसंबर, 2019 तक आयोजित की जाएगी, जिसके लिए 09 नवंबर, 2019 को एडमिट कार्ड जारी कर दिया जाएगा। 31 दिसंबर, 2019 को रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा। NTA NET Dec 2019 कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBT) होगी। परीक्षा और किसी माध्यम में आयोजित नहीं की जाएगी।
पेपर-1 में होते हैं 50 प्रश्न
UGC NET परीक्षा का पेपर-I सामान्य है, जिसका उद्देश्य अभ्यर्थियों के शिक्षण/अनुसंधान की योग्यता का आंकलन करना है। यह मुख्य रूप से उम्मीदवारों की तर्क क्षमता, कॉम्प्रिहेंशन, डायवर्जेंट थिंकिंग और सामान्य जागरूकता के बारे में जानने के लिए आयोजित किया जाता है। इसमें गलत उत्तरों के लिए कोई निगेटिव मार्किंग नहीं है। NET पेपर-I में 100 नंबर के 50 ऑब्जेक्टिव टाइप (MCQ) प्रश्न होते हैं और सभी प्रश्न अनिवार्य होते हैं।
पेपर-2 में होते हैं 100 प्रश्न
पेपर-2 में 200 नंबर के पूरे 100 नंबर पूछे जाते हैं। दोनों पेपर को हल करने के लिए उम्मीदवारों को पूरे तीन घंटे का समय दिया जाता है। पेपर-2 में उम्मीदवारों द्वारा चुने गए विषय से प्रश्न पूछे जाएंगे।
सबसे पहले बनाएं एक सही टाइम टेबल
NET परीक्षा को पास करने के लिए उम्मीदवारों के सही स्ट्रेटजी अपनानी होगी। उम्मीदवारों को सबसे पहले एक सही टाइम टेबल बनाना होगा। आपको टाइम टेबल में सभी विषयों के लिए पर्याप्त समय देना होगा। इसके साथ ही टाइम टेबल में रिवीजन करने के लिए समय रखना होगा। जितना जरुरी टाइम टेबल बनाना है, उतनी ही जरुरी उस टाइम टेबल को फॉलो करना भी है। इसलिए एक सही टाइम टेबल बनाकर उसके अनुसार पढ़ाई करें।
कॉन्सेप्ट को क्लीयर रखें, मॉक टेस्ट दें
टाइम टेबल बनाने के बाद आप जब भी पढ़ाई करें, तो हमेशा ये याद रखे कि आपको कॉन्सेप्ट को पूरी तरह से समझें। क्योंकि जब तक आपके कॉन्सेप्ट क्लीयर नहीं होंगे, तब तक आप परीक्षा में अच्छा स्कोर नहीं कर पाएंगे। आपको ज्यादा से ज्यादा प्रश्नों को हल करना चाहिए। आप जिस में कमजोर हैं, उन पर अधिक ध्यान दें। पिछले साल के प्रश्न पत्र और मॉक टेस्ट हल करें।
रिवीजन करना न भूलें
कभी भी तैयारी करने के बाद रिवीजन करना न भूलें। बिना रिवीजन के आप किसी भी परीक्षआ में अच्छा स्कोर नहीं कर सकते हैं। उम्मीदवारों को रोजाना पढ़ाई करने के बाद उस दिन में जो भी पढ़ा है, उसका रिवीजन करना चाहिए।