महाराष्ट्र: 43 वर्षीय ऑटो चालक ने पास की 12वीं बोर्ड परीक्षा, अब करना चाहते हैं B.Com
महाराष्ट्र स्टेट बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एंड हायर सेकेंडरी एजुकेशन (MSBSHSE) ने कल यानी 28 मई, 2019 को HSC या 12वीं बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मुलुंड के एक ऑटो चालक शरीफ खान ने इस साल HSC की परीक्षा दी थी। 43 वर्षीय शरीफ खान ने सिर्फ परीक्षा ही नहीं दी बल्कि परीक्षा में अच्छे नंबर भी स्कोर किए हैं। आइए जानें शरीफ खान ने स्कोर किए कितने प्रतिशत।
शरीफ खान ने स्कोर किए 51% नंबर
शरीफ खान ने महाराष्ट्र बोर्ड 12वीं परीक्षा में कुल 51% स्कोर किए हैं। उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ के रहने वाले शरीफ खान सन 1991 में 8वीं से ही स्कूल से बाहर हो गए थे। उन्होंने सन 2017 में अपनी पढ़ाई फिर से शुरू करने का फैसला किया। पहले उन्होंने 10वीं की परीक्षा दी, जिसमें उन्होंने 51.20% से परीक्षा पास की और फिर 12वीं की परीक्षा दी। उन्होंने इस साल कॉमर्स स्ट्रीम से 12वीं की परीक्षा दी है।
करना चाहते हैं B.Com
HT के अनुासर शरीफ का कहना है कि उन्होंने अपनी पढ़ाई हिंदी माध्यम में की थी और अंग्रेजी में अपनी परीक्षा लिखने के लिए उन्हें संघर्ष करना पड़ा। शरीफ B.Com करना चाहते हैं। जिसके लिए वे एक नाइट कॉलेज में दाखिला लेने की कोशिश करेंग।
14 लाख से भी अधिक छात्रों ने किया था पंजीकरण
परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र महाराष्ट्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट mahresult.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं। MSBSHSE के अधिकारियों ने एक प्रेस कांफ्रेंस में रिजल्ट की घोषणा की थी। महाराष्ट्र बोर्ड की 12वीं की परीक्षाएं 21 फरवरी, 2019 से 20 मार्च, 2019 तक आयोजित की गईं थीं। छात्रों को परीक्षा में पास होने के लिए 35% नंबर लाने थे। इस साल HSC की परीक्षाओं में लगभग 14 लाख से भी अधिक छात्रों ने पंजीकरण कराया था।
लड़कियों ने मारी बाजी
इस साल परीक्षा में लगभग 85.58% छात्र पास हुए हैं। महाराष्ट्र 12वीं बोर्ड परीक्षा में इस बार लड़कियों ने लड़कों से अच्छा प्रदर्शन किया है। जहां लड़कों का पास प्रतिशत 82.40% है। वहीं लड़कियों का कुल पास प्रतिशत कुल 90.25% है। अगर हम स्ट्रीम की बात करें, तो सबसे ज्यादा छात्र साइंस स्ट्रीम में पास हुए हैं। साइंस में 92.04%, आर्ट्स में 76.28% और कॉमर्स में कुल 88.28% छात्रों ने परीक्षा पास की है।